मिर्जापुर: पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का किया खुलासा, देवर ही निकला कातिल, जानें पूरे मामला

मिर्जापुर: पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का किया खुलासा, देवर ही निकला कातिल, जानें पूरे मामला

मिर्जापुर। पुलिस ने कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डंगहर में हुए तिहरे हत्याकांड का 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बड़े भाई से पेंशन व वेतन के पैसे को लेकर विवाद में छोटे भाई ने गुस्से में अपनी …

मिर्जापुर। पुलिस ने कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डंगहर में हुए तिहरे हत्याकांड का 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बड़े भाई से पेंशन व वेतन के पैसे को लेकर विवाद में छोटे भाई ने गुस्से में अपनी भाभी और भतीजे, भतीजी की हत्या की थी। ज्ञातव्य हो कि शनिवार को थाना कोतवााली कटरा क्षेत्रान्तर्गत डंगहर निवासी रामनारायण उर्फ टीटू पुत्र स्व. पंचम द्वारा धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से अपने सगे बड़े भाई जगनारायण उर्फ जोखू (सरकारी पोस्टमैन) की पत्नी रेनू उम्र करीब-35 वर्ष, पुत्री हर्षिका 9 वर्ष व पुत्र आरूष 6 वर्ष पर प्रहार कर दिया गया।

जिससे रेनू व हर्षिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा घायल आरूष को इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर से इलाजोपरान्त वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया था। जिसकी भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसके सम्बन्ध में वादी यज्ञनारायण पुत्र स्व. पंचम हरिजन की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर 20.11.2021 को मुअसं-196/2021 धारा 302,307 भा.द.वि. बनाम राम नारायन पंजीकृत किया गया। घटना करने वाला अभियुक्त राम नारायन घटना कारित कर घर से कही फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व थाना कटरा की गठित संयुक्त टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के जरिए अभियुक्त रामनारायन पुत्र स्व. पंचम हरिजन निवासी डंगहर थाना कटरा मीरजापुर को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन स्थित शंकर जी के मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।

स्व. पंचम डाक घर में काम करते थे, जिनकी मृत्यु वर्ष 2010 से पूर्व हो गई थी, जिनके 5 पुत्र जीत नारायण, यज्ञ नारायण, देव नारायण सत्य नारायण व राम नारायण व 3 पुत्रीया जनक नन्दनी उर्फ गुड़िया, दुर्गावती, प्रीती है। जिनमें से 3 पुत्र 1-देव नारायण, सत्य नारायण , राम नारायण अविवाहित है जबकि अन्य सभी की शादी हो चुकी है । पंचम की मृत्योपरान्त मृतक आश्रित के रूप में बेटे यज्ञ नारायण की नियुक्ति वर्ष 2010 मेंं हुई और वर्ष 2010 मेंं ही उसकी शादी भी हुई थी। जिनकी 03 संताने , बेटी हर्षिका उम्र करीब-09 वर्ष, बेटा आरूष उम्र करीब-06 वर्ष व रित्विक उम्र करीब-4 वर्ष।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त राम नारायन द्वारा बताया गया कि पिता जी के मृत्योपरान्त मृतक आश्रित के रूप में भाई यज्ञ नारायण को नौकरी मिली थी। भाई के वेतन व मां के पेंशन के पैसो को लेकर घर में अंतर्कलह था। शादी के बाद भाई यज्ञ नारायण काफी बदल गए थे, भाभी रेनू ही घर की मालकिन बन गई थी, भाई के वेतन व मां के पेंशन के पैसे को मनचाहे तरीके से खर्च भी करती थी। पढ़ाई व अन्य खर्च का पैसा मांगने पर न मिलने के कारण आक्रोश में आकर इस घटना को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ निकाली पदयात्रा

ताजा समाचार

Kanpur: नशे में धुत सिपाही ने स्कूटी सवार छात्र को मारी टक्कर; समझौते का झांसा देकर हुआ फरार, दर्ज हुई FIR
रायबरेली: ऊंचाहार में पकड़ी गई बड़ी नशे की खेप!, साढ़े पांच करोड़ रुपए कीमत का गांजा किया बरामद
बहराइच: एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, हासिल करेंगे नई जानकारी 
एचएमएस होस्ट इंडिया को मिला नोएडा हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे और खान-पान की अन्य दुकानों के निर्माण व परिचालन का ठेका
शाहजहांपुर: पुवायां क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी, एएसपी ने किया मौका मुआयना
कोटा: कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, NEET की कर रही थी तैयारी