मीरजापुर: मोबाइल फोन की बैटरी फटने से बच्चे का उड़ा जबड़ा, मौत

हलिया/मीरजापुर, अमृच विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र के मतवार गांव में खेलने के दौरान एक बच्चे ने मोबाइल फोन की बैटरी को मुंह में डाल लिया। इस दौरान धमाके के साथ बैटरी फट गई, जिससे बच्चे का जबड़ा उड़ गया। परिजन गंभीर हालत में बच्चे को पीएचसी हलिया ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में …

हलिया/मीरजापुर, अमृच विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र के मतवार गांव में खेलने के दौरान एक बच्चे ने मोबाइल फोन की बैटरी को मुंह में डाल लिया। इस दौरान धमाके के साथ बैटरी फट गई, जिससे बच्चे का जबड़ा उड़ गया। परिजन गंभीर हालत में बच्चे को पीएचसी हलिया ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मतवार गांव के सरैयहवा मुहल्ला निवासी बाबूलाल का आठ साल का बेटा मोनू को शुक्रवार सुबह कहीं से फेंकी गई मोबाइल की बैटरी मिल गई, जिसे उसने खेलने के दौरान मुंह में रख लिया। इसी दौरान बैटरी के फटने से बच्चे के जबड़े के चिथड़े उड़ गए।

धमाके की आवाज सुनकर घर में मौजूद परिजन बच्चे को उपचार तुरंत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतवार ले गए जहां डॉक्टरों के नहीं मिलने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले जाने लगे लेकिन बच्चे में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मोनू तीन भाई बहनों में मझला था और प्राथमिक विद्यालय सरैयहवा में कक्षा तीन का छात्र था। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।