मिर्ची बाबा गिरफ्तार, पीड़िता का दावा- संतान के लिए पूजा-पाठ के बहाने किया रेप

मिर्ची बाबा गिरफ्तार, पीड़िता का दावा- संतान के लिए पूजा-पाठ के बहाने किया रेप

ग्वालियर। कमलनाथ सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे वैराग्य नंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिर्ची बाबा पर भोपाल के गोविंदपुरा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया की टीम ने भोपाल के इनपुट पर बाबा को गिरफ्तार …

ग्वालियर। कमलनाथ सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे वैराग्य नंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिर्ची बाबा पर भोपाल के गोविंदपुरा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया की टीम ने भोपाल के इनपुट पर बाबा को गिरफ्तार किया है।

हमेशा चर्चा में रहने वाले वैराग्य नंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा रेप केस में फंस गए हैं। मिर्ची बाबा को सोमवार रात को ग्वालियर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। बाबा पर एक दिन पहले ही 28 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। मिर्ची बाबा को नागा बाबा का दर्जा प्राप्त है। वे खुद को हरिद्वार के पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कहते हैं।

पीड़िता रायसेन की रहने वाली है। उसने शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया। इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया। घटना इसी साल जुलाई की है। विरोध करने पर बाबा बोला- बच्चा ऐसे ही होता है।

ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया की टीम ने भोपाल पुलिस के इनपुट पर के आधार पर कार्रवाई की। डंडोतिया व उनकी टीम ने होटल नारायणन से मिर्ची बाबा को रात में गिरफ्तार कर लिया। फिर भोपाल पुलिस को सौंप दिया है। बताया जाता है कि इस संबंध में भोपाल पुलिस कमिश्नर ने एसएसपी ग्वालियर को फोन किया था। हालांकि अभी तक पुलिस ने अधिकृत रूप से इस खबर को पुष्ट नहीं किया है।

मिर्ची बाबा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खास माने जाते हैं। कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा भी था। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सपोर्ट में कम्प्यूटर बाबा के बाद मिर्ची बाबा भी राजनीति में सक्रिय हुए थे। उन्हें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जाता है।

साल 2018 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान वो तब और ज्यादा चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। मिर्ची बाबा ने तब ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वो जल समाधि ले लेंगे। जल समाधि लेने के लिए भोपाल कलेक्टर से अनुमति मांगी थी, जो नहीं मिली थी।

मिर्ची बाबा ने बढ़ती महंगाई पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित बयान दिया था। मिर्ची बाबा ने कहा था- एक समय जब देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें सिर्फ 400 रुपए हुआ करती थी। उस वक्त यही स्मृति ईरानी सड़क पर डांस करती थी। आज रसोई गैस की कीमत 1000 रुपए से ज्यादा पहुंच चुकी है तो वह चुप्पी साधे हुए हैं।

उन्होंने स्मृति की बेटी के लिए कहा था- तुम्हारी बेटी गोवा में बीयर बार चला रही है और गोमांस बेचने का लाइसेंस ले रखा है। धिक्कारता हूं तुम्हें एक भारत का संन्यासी होने के नाते…।

प्रदेश में गोवंश को पर्याप्‍त संरक्षण और भोजन नहीं मिल रहा है। गोवंश की हत्‍याएं भी नहीं रुक रही हैं। इससे संत समाज आक्रोशित है। इसी के विरोध में अनशन करने मिर्ची बाबा अपने मिनाल रेसीडेंसी स्‍थित आवास से जैसे ही सीएम हाउस जाने के लिए निकले, पुलिस ने उन्‍हें रोक लिया। बाबा ने आरोप लगाया कि मुझ पर चार बार हमला हुआ। भाजपा सरकार में संतों का सम्मान नहीं है। उन्‍होंने कहा था मैं गायों को बचाने के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा।

मां काली के विवादास्पद पोस्टर पर वैराग्यानंद गिरि महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने भी आपत्ति जताते हुए बयान दिया था। एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने नोएडा गए मिर्ची बाबा ने वहां कहा कि काली मां का जो पोस्टर बनाया गया है, उससे मां को अपमानित किया गया है। उनके मुताबिक, ऐसी फिल्म के निर्देशक व निर्माता का जो सिर काटकर लाएगा, उसे पंचायती निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर होने के नाते 20 लाख रुपए इनाम दूंगा।

मिर्ची बाबा ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फर्जी साध्वी कहा था। बाबा ने कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर मुझे सर्टिफिकेट दिखाए कि वह किस अखाड़े से है। प्रज्ञा ठाकुर की भाषा भी साध्वी जैसी नहीं है। साध्वी के गुरु कह चुके हैं कि वह मेरी चेली नहीं है। मां नर्मदा को साध्वी नाला बताती है। बीजेपी में फर्जी साधु-संत पनपा रही है। वही बीजेपी में फर्जी संतों की भरमार है।

ये भी पढ़ें: लालू की लाडली ने दिए संकेत, ‘राजतिलक की करो तैयारी..आ रहे हैं, लालटेन धारी’