बदायूं: नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने लगाई फांसी, कमरे के अंदर फंदे से लटके मिले शव

बदायूं: नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने लगाई फांसी, कमरे के अंदर फंदे से लटके मिले शव

बदायूं-म्याऊं, अमृत विचार। उसावां इलाके के मंशा नगला गांव के बाहर स्थित मंदिर परिसर में कमरे के अंदर नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका के शव फंदे पर लटके मिले। घटना स्थल पर वीयर की खाली बोतल और कीटनाशक दवा की खाली शीशी पड़ी मिली। अनुमान है कि दोनों ने पहले कीटनाशक दवा मिलाकर वीयर पी और उसके बाद …

बदायूं-म्याऊं, अमृत विचार। उसावां इलाके के मंशा नगला गांव के बाहर स्थित मंदिर परिसर में कमरे के अंदर नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका के शव फंदे पर लटके मिले। घटना स्थल पर वीयर की खाली बोतल और कीटनाशक दवा की खाली शीशी पड़ी मिली। अनुमान है कि दोनों ने पहले कीटनाशक दवा मिलाकर वीयर पी और उसके बाद गले में फंदा लगाकर लटक गए।हालांकि लड़के के परिजन हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। पिछले करीब एक साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर निवासी विकेश उर्फ़ विकास यादव पुत्र मुनेद्र यादव कक्षा नौ का छात्र था। वहीं पड़ोस के गांव मंशा नगला निवासी कीर्ति हाईस्कूल कर चुकी थी। कीर्ति के माता-पिता परिवार सहित गांव के बाहर बने श्री शिवजी महाराज राधा-कृस्ण मंदिर परिसर में रहते हैं। पिछले करीब एक साल से विकेश और कीर्ति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार रात विकेश और कीर्ति खाना खाने के बाद अपने-अपने घर में सोए थे। रात में करीब 3 बजे मां की आंख खुली तो कीर्ति अपने विस्तर से गायब थी।

उन्होंने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तलाशने पर मंदिर गेट के ऊपर बने कमरे में कीर्ति और विकेश के शव दुपटटा और साड़ी के सहाने लटके हुए थे। वहां कोहराम मचा तो आसपास के लोग पहुंच गए। उधर से गुजरे एक ग्रामीण ने विकेश का शव लटका देखा तो उसके परिवार वालों को सूचना दे दी।

उन्होंने जाकर देखा तो घटना स्थल पर वीयर की खाली बोतल व कीटनाशक दवा की खाली शीशी पड़ी थी। इस बीच मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना देने पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसावां पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी डा. ओपी सिंह, एसपी सिटी प्रवीन कुमार ने मौका मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

कॉलेज में हुई दोस्ती, जीवन साथी बनना चाहते थे दोनों
विकेश गांव के ही सत्यदेव विद्यापीट और कीर्ति राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। करीब साल भर पहले कॉलेज आते जाते दोनों की दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई। विकेश और कीर्ति आपस में शादी करना चाहते थे। विकेश यादव बिरादरी का था और कीर्ति ब्राहमण। बिरादरी अलग होने से परिजन और गांव वाले विरोध करते थे। मगर शायद उन दोनों को जुदाई मंजूर नहीं थी।

कीर्ति की शादी की तैयारी में थे घरवाले
विकेश और कीर्ति के प्रेम प्रसंग की चर्चा गांव में फैल चुकी थी। इसलिए नाबालिग होने के बावजूद परिवार वाले गुपचुप तरीके से कीर्ति की शादी करने की तैयारी में थे। पिछले दो माह से उसके लिए लड़का तलाशा जा रहा था। चूंकि कीर्ति के पिता मध्यप्रदेश में रहकर काम करते हैं। इसलिए शादी में विलंब हो रहा था। मगर कीर्ति को किसी और से शादी करना मंजूर नहीं था।

लड़के वालों ने लगाया हत्या कर शव लटकाने का आरोप
पिता मुनेंद्र सिंह व चाचा आर्येंद्र सिंह के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 12 बजे विकेश के मोबाइल पर लड़की का फोन आया था। फोन विकेश की चाची ने रिसीव किया था। उन्होंने लड़की को फटकारने के बाद फोन काट दिया था। आरोप है कि लड़की ने दोबारा फोन करके अपने घर विकेश को बुलाया। वहां उसकी हत्या करने के बाद शव को लटका दिया गया। हत्यारों ने खुद को बचाने के लिए लड़की को भी मार दिया।

दो दिन पहले विकेश को परिवार वालों ने लगाई थी फटकार
परिजन के मुताबिक दो दिन पहले विकेश ने प्रेम प्रसंग के बारे में अपने चाचा को बताया था। परिवार वालों कीर्ति से रिस्ता करने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने विकेश को समझाने के साथ फटकार भी लगाई थी। तभी से विकेश काफी परेशान था। वह कीर्ति से जीवन साथी बनने का वायदा कर चुका था। दोनों के परिवार विकेश और कीर्ति के रिस्ते के खिलाफ थे।

ग्रामीणों ने कई बार लगाई थी विकेश की फटकार
कीर्ति व उसके माता-पिता जिस मंदिर में रहते हैं उसके पड़ोस में एक दूसरा धार्मिक स्थल है। ग्रामीणों के मुताबिक विकेश अक्सर पड़ोस के धार्मिक स्थल पर जाकर बैठ जाता था। उसे देखकर ग्रामीणों ने कई बार फटकार भी लगाई थी, लेकिन विकेश ने वहां जाना नहीं छोड़ा।

सूचना के कई घंटे बाद पहुंची पुलिस
प्रेमी-प्रेमिका के शव मिलने की जानकारी सुबह करीब चार बजे उसावां पुलिस को दे दी गई थी। मगर पुलिस करीब साढ़े आठ बजे मौके पर पहुंची।

शुरूआती छानबीन में दोनों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मौके पर वीयर की खाली बोतल, एक ग्लास जिसके अंदर कीटनाशक दवा की बदबू आ रही थी और कई शीशी मौके पर पड़ी मिलीं। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पस्ट हो जाएगा— प्रवीन सिंह चौहान, एसपी सिटी।

इसे भी पढ़ें- बदायूं: एसएसपी दफ्तर में आग लगाने वाले किसान की मौत