मंत्री राकेश सचान हुए ‘फरार’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, जानें क्या कहा?

मंत्री राकेश सचान हुए ‘फरार’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, जानें क्या कहा?

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री राकेश सचान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कानपुर की एक अदालत ने शनिवार को मंत्री राकेश सचान को शस्त्र अधिनियम के तीस साल से अधिक पुराने मामले में दोषी ठहराया। वहीं मंत्री राकेश सचान के ऊपर आरोप है फैसला आने से पहले राकेश सचान कोर्ट पहुंचे और …

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री राकेश सचान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कानपुर की एक अदालत ने शनिवार को मंत्री राकेश सचान को शस्त्र अधिनियम के तीस साल से अधिक पुराने मामले में दोषी ठहराया। वहीं मंत्री राकेश सचान के ऊपर आरोप है फैसला आने से पहले राकेश सचान कोर्ट पहुंचे और फैसला सुनाने से पहले ही राकेश सचान मौके से भाग निकले।

वहीं इस मामले पर सपा प्रमुख व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, “भाजपा के मंत्री के साथ-साथ फरार आईपीएस को भी ढूंढ लीजिएगा।”

बता दें कि इस मामले में सीएमएम कोर्ट के पेशकार ने मंत्री राकेश सचान समेत तीन लोगों के खिलाफ कानपुर में कोतवाली थाने में एफआईआर (FIR) के लिए तहरीर दी है। पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में जो निकलकर आयेगा, उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: सजा मिलने से पहले कोर्ट से अपनी फाइल लेकर भागे योगी के मंत्री राकेश सचान, जानें पूरा मामला