सीतापुर: झाड़-फूंक के चक्कर में अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या, भाई घायल

सीतापुर: झाड़-फूंक के चक्कर में अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या, भाई घायल

खैराबाद/सीतापुर, अमृत विचार। गोरिया गांव में मंगलवार की देर रात एक अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और उसके भाई को जख्मी कर दिया गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे झाड़-फूंक का मामला बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर …

खैराबाद/सीतापुर, अमृत विचार। गोरिया गांव में मंगलवार की देर रात एक अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और उसके भाई को जख्मी कर दिया गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे झाड़-फूंक का मामला बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

खैराबाद थाना क्षेत्र के गोरिया गांव निवासी आशाराम (50) पुत्र रामसनेही के परिवार के कई लोग कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इस बीच इन्हीं के परिवार का एक युवक इनके घर के पास लौंग डाल दिया था। लौंग डाल दिया था। जिसको लेकर आशाराम पक्ष के लोगों ने रंजीत और उसके परिवार वालों पर झाड़-फूंक कर घर में लौंग डालने का आरोप लगाने लगे।

घटनास्थल पर लगी भीड़

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर रंजीत पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और चाकुओं से आशाराम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जाता है कि हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर आशाराम की हत्या कर दी। उसका भाई रामजीवन बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने उसको भी नहीं बख्शा। लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर रामजीवन को भी घायल कर दिया गया। उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक आशाराम। फाइल फोटो

घटना की खबर पाते ही सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह,  इंस्पेक्टर अंबर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना में रंजीत और उसके परिवार के ही कई लोगों पर आरोप लगाया गया है।

इंस्पेक्टर अंबर सिंह ने बताया कि झाड़-फूंक के चक्कर में दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद लाठी-डंडे चले और एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हुआ है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका कहना है कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Cyberdog: ये कुत्ता आपको काटेगा नहीं बल्कि आपके इशारों पर दौड़ेगा