मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बुलंदशहर समेत UP के इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बुलंदशहर समेत UP के इन जिलों में होगी भारी बारिश

बुलंदशहर। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में  मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं  30 से ज्यादा लोगों की मौत बारिश की वजह से हो चुकी है। शुक्रवार यानि आज मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी …

बुलंदशहर। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में  मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं  30 से ज्यादा लोगों की मौत बारिश की वजह से हो चुकी है। शुक्रवार यानि आज मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज बुलंदशहर के जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, पहासू, डिबाई, नरौरा, अलीगढ़ जिले के अतरौली, खैर, अलीगढ़, राया, मथुरा, टूंडला, आगरा के साथ यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम तीव्रता की रुक-रुक कर बारिश होगी।

मौसम विभाग की जारी चेतावनी के मुताबिक, बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में रेड अल्ट जारी किया गया है। तो वहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार ने देश के सभी शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद रखने का आदेश कल ही जारी कर दिया था।

दरअसल, मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी संभावना है। कई स्‍थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है।