मेरठ : धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, महिला समेत दो की दर्दनाक की मौत, कई घायल

मेरठ : धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, महिला समेत दो की दर्दनाक की मौत, कई घायल

मेरठ , अमृत विचार। जिले के लिसाड़ीगेट में सोमवार दोपहर को एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से हुए एक दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार समर गार्डन के 60 फुटा रोड पर एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि …

मेरठ , अमृत विचार। जिले के लिसाड़ीगेट में सोमवार दोपहर को एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से हुए एक दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार समर गार्डन के 60 फुटा रोड पर एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान गिर गया और घर में मौजूद सदस्य मलबे में दब गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस बुलडोजर ये मलबा हटवाकर घायलों को निकाल रही है।

जानकारी के अनुसार मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में सोमवार शाम को एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से तीन मकान जमींदोज हो गए। हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हुई है, जबकि दर्जन भर लोग मलबे में दबकर घायल हुए हैं।

बताया गया कि धमाका इतना भीषण था कि दूर तक इलाका दहल गया। आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर कई थानों की पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कराया।

धमाका होते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम बचाव और राहत में लगी है। कई टीमों को लगाया गया है। जेसीबी से मकान का लिंटर काटकर मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है। बुलडोजर लगाकर मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें –बरेली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती, घरेलू गैस सिलेंडर पर भी राहत