मेरठ: आतिशबाजी को लेकर दो रिजॉर्ट के बारातियों में मारपीट, फायरिंग और तोड़फोड़, गार्ड को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

मेरठ: आतिशबाजी को लेकर दो रिजॉर्ट के बारातियों में मारपीट, फायरिंग और तोड़फोड़, गार्ड को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार देर रात दो रिजॉर्ट के बारातियों में आतिशबाजी चलाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मारपीट के साथ तोड़फोड़ भी की गई। बात इतनी बड़ गई कि हंगामे के बीच एक व्यक्ति ने रिवाल्वर भी निकाल ली। छीना-झपटी में गोली चली और उसके पेट में लग गई। आनन फानन …

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार देर रात दो रिजॉर्ट के बारातियों में आतिशबाजी चलाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मारपीट के साथ तोड़फोड़ भी की गई। बात इतनी बड़ गई कि हंगामे के बीच एक व्यक्ति ने रिवाल्वर भी निकाल ली। छीना-झपटी में गोली चली और उसके पेट में लग गई। आनन फानन में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

दरअसल, कंकरखेड़ा के सैनिक विहार में रहने वाले विशाल पुंडीर की शादी सरधना थाना कपसाड़ गांव की रहने वाली युवती से तय हुई थी। सोमवार को दिल्ली-देहरादून बाईपास पर स्थित कोसा रिजार्ट में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। बारती दनादन आतिशबाजी चला रहे थे। आतिशबाजी चलाते हुए वह बराबर के दूसरे रिजार्ट ग्रांड ड्रीम्स में पहुंच गए।

इस रिजार्टमें कनाडा में नौकरी करने वाले मेरठ के युवक की शादी थी। लड़की वाले दिल्ली से आए थे। ग्रांड ड्रीम्स के गार्डों ने वहां पर अतिशबाजी को मना किया तो कोसा रिजार्ट के बाराती बिफर गए। उन्होंने गार्डों की पिटाई कर दी। हंगामा देख कोसा रिजॉर्ट के गार्ड पहुंचे तो उन्हें भी पीट दिया गया।

फायरिंग के बाद गार्ड को लगी गोली
आरोप है कि गार्डों से पिटाई के बाद कोसा रिजॉर्ट के बाराती ड्रीम्स रिजार्ट में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। हंगामा देख सभी बाराती सहम गए। इसी बीच अचानक से फायरिंग की आवाज आई। जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। गोली की आवाज के बाद कपसाड़ निवासी रिटायर्ड फौजी राधे सिंह बीच बचाव कराने ड्रीम्स रिजार्ट में पहुंचे तो विरोध के बीच उन्होंने अपनी रिवाल्वर निकाल ली।

इसी बीच छीना-झपटी में गोली चल गई और राधे सिंह के ही पेट में लग गई। आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ममाले में पुलिस ने ड्रीम्स रिजार्ट के संचालक विपिन चौधरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कोसा के तीन बरातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े-

मेरठ में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोपी शिक्षक आईबी के हवाले