हाथ की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे मेटेयो बेरेटिनी

हाथ की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे मेटेयो बेरेटिनी

पेरिस। दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी मातियो बेरेटिनी दाएं हाथ की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण आगामी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं। इटली के इस खिलाड़ी ने मार्च के अंत में घोषणा की थी कि वह छोटी सर्जरी करा रहे हैं। शनिवार को हालांकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर …

पेरिस। दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी मातियो बेरेटिनी दाएं हाथ की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण आगामी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं। इटली के इस खिलाड़ी ने मार्च के अंत में घोषणा की थी कि वह छोटी सर्जरी करा रहे हैं।

शनिवार को हालांकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने अच्छी प्रगति की है लेकिन अभी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। बेरेटिनी ने लिखा, ‘‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘मैंने और मेरी टीम ने फैसला किया है कि रोलां गैरो पर सीधे पांच सेट के मुकाबलों के लिए उतरना समझदारी भरा नहीं होगा इसलिए मैं अपनी वापसी को टालता हूं और ग्रास कोर्ट पर पूर्ण सत्र में हिस्सा लूंगा।’’ फ्रेंच ओपन 22 मई से शुरू होगा।

बेरेटिनी पिछले साल रोलां गैरो पर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे और उन्हें तब चैंपियन बने नोवाक जोकोविच के खिलाफ चार सेट में हार का सामना करना पड़ा था। वह विंबलडन फाइनल में भी जोकोविच के खिलाफ चार सेट में हार गए थे।

ये भी पढ़ें:- Tennis Tournament: जोकोविच इटली ओपन के फाइनल में, सितसिपास से होगी भिड़ंत