मथुरा: SSP ने पांच पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, 36 उपनिरीक्षक के किए तबादले

मथुरा: SSP ने पांच पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, 36 उपनिरीक्षक के किए तबादले

मथुरा। एसएसपी गौरव ग्रोबर इन दिनों अपने विभाग के लिए सख्त रुख अपनाए हुए हैं। दो दिन पहले शिकायत मिलने पर एसएसपी ने बरसाना थाना प्रभारी को निलंबित किया था। शनिवार को एसएसपी ने एक बार फिर कार्यवाही करते हुए गोवर्धन थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए 2 उपनिरीक्षक सहित 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित …

मथुरा। एसएसपी गौरव ग्रोबर इन दिनों अपने विभाग के लिए सख्त रुख अपनाए हुए हैं। दो दिन पहले शिकायत मिलने पर एसएसपी ने बरसाना थाना प्रभारी को निलंबित किया था। शनिवार को एसएसपी ने एक बार फिर कार्यवाही करते हुए गोवर्धन थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए 2 उपनिरीक्षक सहित 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

मथुरा के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोबर को जन सुनवाई के दौरान किसी जुआरी को पकड़ने के बाद रकम लेकर छोड़े जाने की शिकायत मिली। शिकायत पत्र की जांच एसएसपी ने एसपी देहात को दी।

जांच के बाद एसपी देहात ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को दे दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी ने गोवर्धन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक योगेश कुमार, हैड कांस्टेबल पवन कुमार, अमित कुमार व कांस्टेबल मनोहर सिंह को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। इसके साथ ही एसएसपी ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए।

पढ़ें- संभल: दुष्कर्म का आरोपी आरपीएफ जवान निलंबित