मथुरा: शाही ईदगाह मामले में नई याचिका दाखिल, कोर्ट में आज होगी सुनवाई

मथुरा: शाही ईदगाह मामले में नई याचिका दाखिल, कोर्ट में आज होगी सुनवाई

मथुरा। युपी के उत्तर प्रदेश के मथुरा में शाही ईदगाह के मामले में आज यानि मंगलवार को कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई है। शाही ईदगाह की सुरक्षा को बढ़ाया जाये यह याचिका में मांग की गई है। और साथ ही साथ आने-जाने पर रोक लगे और सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया जाए। बतादें …

मथुरा। युपी के उत्तर प्रदेश के मथुरा में शाही ईदगाह के मामले में आज यानि मंगलवार को कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई है। शाही ईदगाह की सुरक्षा को बढ़ाया जाये यह याचिका में मांग की गई है। और साथ ही साथ आने-जाने पर रोक लगे और सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया जाए। बतादें कि सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट आज इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

आपको बता दें कि मथुरा के शाही ईदगाह की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर आज याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने दाखिल की है। शाही ईदगाह की सुरक्षा को लेकर उन्होंने चिंता जताते हुए सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है।

जानकारी के लिए बतादें कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के आदेश के अब बाद मथुरा के शाही की ईदगाह की मांग को लेकर भी याचिका हाल ही में कोर्ट में दाखिल की गई थी। बतादें कि कोर्ट मनीष यादव की याचिका को स्वीकार कर चुकी है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई 1 जुलाई को करेगा।

पढ़ें-मथुराः श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बाद शाही ईदगाह में बंद हुए लाउडस्पीकर, ईदगाह कमेटी ने कही यह बात