मथुरा: रोडवेज बस स्टैंड पर टला बड़ा हादसा, तेज आंधी से उड़ी बस की छत, नहीं हुआ कोई नुकसान

Advertisement
मथुरा। सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड बड़ा हादसा टल गया। बस स्टैंड पर तेज आंधी से रोडवेज बस की छत उखड़ गई। बता दें, उस समय आसपास कोई नहीं था। इस दौरान बस के ड्राइवर और कंडक्टर छत को पकड़ने के लिए मशक्कत करते नजर आए।
Advertisement
उधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेज से वायरल हो रहा है। वहीं परिवाहन विभाग के अधिकारी कुछ भी बयान देने से बचते नजर आ रहे है। मामला थाना राया क्षेत्र में सोनाई क्षेत्र के हाथरस रोड का है।
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक हाथरस डिपो की बस सोनाई के पास अचानक तेज आंधी का चपेट में आ गई। जिससे बस की छत उखड़ गई। इस दौरान किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जबकि बस के ड्राइवर और कंडक्टर छत को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए।
पढ़ें- बरेली: अब 80 किमी प्रति घंटा से ऊपर नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बसें
Advertisement