मथुरा: फरह पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े चार अंतरराज्यीय बाइक लुटेरे, एक फरार

मथुरा: फरह पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े चार अंतरराज्यीय बाइक लुटेरे, एक फरार

मथुरा,अमृत विचार। जनपद के फरह थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी जैंत में पुलिस और चार अंतरराज्यीय शातिर लुटेरों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाने में सफल रहा। भागे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें …

मथुरा,अमृत विचार। जनपद के फरह थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी जैंत में पुलिस और चार अंतरराज्यीय शातिर लुटेरों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाने में सफल रहा। भागे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

एसएसपी सिटी ने बताया कि 20 मई को प्रमोद पुत्र हरदम सिंह को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर बाइक लूट ली थी। बदमाशों की गोली प्रमोद के हाथ में लगी और वह घायल हो गया। घायल ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। एसएसपी अभिषेक यादव ने मामले के खुलासे के लिए इलाका पुलिस के साथ सर्विलांस एवं एसओजी टीम को लगाया। पुलिस ने सुरागकशी तेज की तो 21 अगस्त की देर रात  सूचना मिली कुछ बदमाश सरुरपुर नहर के पास से गुजरने वाले हैं।

सूचना पुख्ता होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और इंतजार करने लगी। थोड़ी देर में दो बाइक पर पांच लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोका तो उनके ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबाव देते हुए फायरिंग की। इसमें चार बाइक लुटेरे घायल हो गए। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में सफल रहा।

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने नाम जितेन्द्र पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम पिपला थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान, कुलदीप उर्फ छोटू निवासी ग्राम पिपला थाना चिकसाना, कपिल उर्फ कमल पुत्र सतीश सिंह निवासी मौहल्ला धोपासा
थाना अटलवन जिला भरतपुर, गोपाल पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम चौमुहा थाना जैंत मथुरा हैं। इनके कब्जे से 20 मई की रात को प्रमोद से लूटी बाइक के साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक, दो तमंचा छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए चारों बदमाश शातिर लुटेरे हैं। इनके खिलाफ एक राज्यों में लूट, जान से मारने का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। चारों को क्राइम हिस्ट्री निकलवाई जा रही है। साथ ही उनके भागे साथी की गिरफ्तारी के लिए भी सुरागकशी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मॉर्निंग वॉक पर गए युवक व बुजुर्ग महिला की दो अलग-अलग घटनाओं में मौत