शहीद परिवार राष्ट्र की संपत्ति, इनका सम्मान सबका कर्तव्य: स्वामी भवानीनंदन

शहीद परिवार राष्ट्र की संपत्ति, इनका सम्मान सबका कर्तव्य: स्वामी भवानीनंदन

गाजीपुर। जिले में महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय के 50वीं शहादत दिवस को संबोधित करते हुए जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर और सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज ने कहा कि सभी धर्मों से बड़ा राष्ट्र धर्म होता है। इसके पालन से ही राष्ट्र, समाज का कल्याण संभव है। देश …

गाजीपुर। जिले में महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय के 50वीं शहादत दिवस को संबोधित करते हुए जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर और सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज ने कहा कि सभी धर्मों से बड़ा राष्ट्र धर्म होता है। इसके पालन से ही राष्ट्र, समाज का कल्याण संभव है। देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों का स्थान इस देश में सर्वोच्च है।

शहीद परिवार राष्ट्र की संपत्ति होते हैं। इनको सम्मान देना सब का पुनीत कर्तव्य है। यहां मंगलवार को शहीद रामउग्रह पांडेय के पैतृक गांव ऐमावंशी स्थित शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्री यति जी महाराज ने कहा कि भारत माता का बोझ इन्हीं जवानों के कंधों पर है। आज मंदिर से ज्यादा शहीदों का मंदिर बनाना जरूरी है। अपने उद्वबोधन में शहीद पार्क को संवारने का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि यहां से देश की जवानों को अतिरिक्त ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी ने कहा कि शहीदों की धरती पर नमन करने का अवसर मेरे जीवन का सौभाग्य है। इस देश में हम तभी सुरक्षित हैं, जब सीमा पर जवान हमारी रक्षा के लिए तत्पर हैं। ऐसे में उनके परिवार के सुख दुख की चिंता हम सभी का पुनीत कर्तव्य बनता है।

पढ़ें: प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, अधिकारी उर्वरकों के वितरण पर रखें पैनी नजर: राजेंद्र तिवारी

उन्होंने शहीद राम उग्रह पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस शहीद का परिवार मेरे लिए अब रिश्ता सा बन गया है। इनके सुख-दुख के बाबत सदैव तत्पर रहूंगी। सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत ने कहा कि यह शहीद जो देश की रक्षा के साथ ही तिरंगे की रक्षा किये हैं। यह देश विकासशील देश से अब विकसित देश की ओर जा रहा है। सीमा पर कोई दुश्मन आंख दिखाता है तो भारत के जवान दुश्मन की सीमा के अंदर घुसकर आतंकियों को मार जाते हैं। विशिष्ट अतिथि प्रभुनाथ चौहान उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि गाजीपुर की बलिदानी धरती का सदस्य राष्ट्र के लिए मर मिटने का इतिहास रहा है।

ऐसे में इन बल रानियों का सम्मान करना हमारे जीवन का सौभाग्य है। चौहान ने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सेना के जवानों के परिजनों का सम्मान करने से हम उन जवानों को ऊर्जावान कर सकते हैं। वहीं शहीदों का स्मारक किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक डॉ सुरेश जी ने कहा कि गाजीपुर की शहीदी धरती जहां परमवीर चक्र के साथ ही महावीर चक्र जैसे वीरों का भी जन्म हुआ। इस अवसर पर अमृत महोत्सव के काशी प्रांत सह संयोजक डॉक्टर संतोष यादव, आरएसएस प्रचारक कमलेश प्रणामी इत्यादि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

IPL 2024 : सूर्यकुमार को फिट होने में कुछ और दिन का लग सकता है समय, मुंबई इंडियंस की तरफ से करेंगे वापसी
Kanpur: नशे में धुत सिपाही ने स्कूटी सवार छात्र को मारी टक्कर; समझौते का झांसा देकर हुआ फरार, दर्ज हुई FIR
रायबरेली: ऊंचाहार में पकड़ी गई बड़ी नशे की खेप!, साढ़े पांच करोड़ रुपए कीमत का गांजा किया बरामद
बहराइच: एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, हासिल करेंगे नई जानकारी 
एचएमएस होस्ट इंडिया को मिला नोएडा हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे और खान-पान की अन्य दुकानों के निर्माण व परिचालन का ठेका
शाहजहांपुर: पुवायां क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी, एएसपी ने किया मौका मुआयना