26 सालों के बाद स्क्रीन पर कमबैक कर रहीं हैं मंदाकिनी, निभाएंगी मां का किरदार

26 सालों के बाद स्क्रीन पर कमबैक कर रहीं हैं मंदाकिनी, निभाएंगी मां का किरदार

मुंबई। फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की एक्ट्रेस मंदाकिनी ने अपनी अदा से सभी के दिलों पर राज करने वाली कई सालों से स्क्रीन से गायब थी। मंदाकिनी ने अपनी आखिरी फिल्म गोविंदा के साथ फिल्म जोरदार में काम किया था। इसके बाद वो अचानक से इडंस्ट्री से गायब हो गई थीं। 26 सालों के …

मुंबई। फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की एक्ट्रेस मंदाकिनी ने अपनी अदा से सभी के दिलों पर राज करने वाली कई सालों से स्क्रीन से गायब थी। मंदाकिनी ने अपनी आखिरी फिल्म गोविंदा के साथ फिल्म जोरदार में काम किया था। इसके बाद वो अचानक से इडंस्ट्री से गायब हो गई थीं। 26 सालों के बाद एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आएंगी। अपने ही बेटे राबिल ठाकुर की वीडियो में मां का किरदार करेंगी।

आपको बतादें कि गाने का नाम ‘मां ओ मां’ है। जिसे साजन अग्रवाल ने लिखा है और वो ही इसे डायरेक्ट भी करेंगे। गाने को लेकर बताते हुए मंदाकिनी ने कहा कि यह बहुत ही प्यारा गाना है और इसके बारे में सुनते ही उन्होंने इसे हां कह दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, इस गाने की सबसे अच्छी बात यह है कि मेरा बेटा मुख्य भूमिका निभा रहा है। हम इस गाने की शूटिंग महीने के अंत तक शुरू कर देंगे।

जिसको लेकर निर्देशक ने भी मंदाकिनी के बारे में बात करते हुए कहा, इसे डायरेक्ट करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। फिर कहा कि मंदाकिनी उन्हीं के होमटाउन की रहने वाली हैं और वो इस बात से भी खुश हैं और मंदाकिनी के बेटे इस गाने से अपना डेब्यू कर रहे हैं। डायरेक्टर ने बताया कि वो आगे एक शॉर्ट फिल्म बनाने वाले हैं और उसमें वो मंदाकिनी को कास्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें-संजय गुप्ता की फिल्म में फिर नजर आएंगे मुन्ना भाई, एक्टर ने कहा- बेसब्री से कर रहा हूं इंतजार