मंदाकिनी मना रहीं अपना 59वां जन्मदिन, जानें अभिनेत्री का फिल्मी सफर

मंदाकिनी मना रहीं अपना 59वां जन्मदिन, जानें अभिनेत्री का फिल्मी सफर

मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी ने भले ही हिन्दी फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया हो लेकिन फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से ऐसी पहचान छोड़ी है, जिससे शायद ही कोई उन्हें भूल पाए। झरने के नीचे सफेद रंग की साड़ी पहने मंदाकिनी की तस्वीर उस समय लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गई थी।भारत की पूर्व …

मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी ने भले ही हिन्दी फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया हो लेकिन फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से ऐसी पहचान छोड़ी है, जिससे शायद ही कोई उन्हें भूल पाए। झरने के नीचे सफेद रंग की साड़ी पहने मंदाकिनी की तस्वीर उस समय लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गई थी।खूंखार गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के चंगुल से छूट मरफी रेडियो के 'बच्चे' से  मंदाकिनी ने की शादीभारत की पूर्व अभिनेत्री मंदाकिनी का आज जन्मदिन हैं। मंदाकिनी का जन्म 30 जुलाई, 1963 को मेरठ में यास्मीन जोसेफ के रूप में एक ब्रिटिश पिता और एक कश्मीरी मां के घर में हुआ था। 22 साल की छोटी उम्र में, उन्हें महान फिल्म निर्देशक राज कपूर ने खोजा और स्क्रीन नाम “मंदाकिनी” दिया।Mandakini Daughter Rabze Innaya Thakur Looks Beautiful And Innocent Like  Her Mom Latest Photo Viral Fans Shocked - मंदाकिनी की बेटी हैं दिखने में  मम्मी की तरह खूबसूरत, राबजे की PHOTO देखमंदाकिनी को हिंदी फिल्म उद्योग में पहली फिल्म तब मिली जब उन्हें 1985 की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में मुख्य भूमिका में फिल्म निर्माता-निर्देशक राज कपूर ने अपने सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर के साथ लिया। फिल्म एक ब्लॉकबस्टर थी, और इसने मंदाकिनी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में फिल्मफेयर नामांकन अर्जित किया।

Blue Eyed Mandakini Becomes A Bollywood Sensationwith Ram Teri Ganga Maili  See 11 Pictures - इस फिल्म से बॉलीवुड सनसनी बन गईं थीं नीली आंखों वाली  मंदाकिनी, देखें 11 खास तस्वीरें -

उन्होंने कुछ और सफल फिल्मों में अभिनय किया, जैसे मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘डांस डांस’, आदित्य पंचोली के साथ ‘कहां है कानून’ और गोविंदा के साथ ‘प्यार करके देखो’, लेकिन अपनी पहली फिल्म की सफलता को फिर से दोहरा नहीं सकी।Mandakini : 80-90 के दशक में इस एक्ट्रेस की खूबसूरती के कायल थे लोग, जानिये  आजकल कहां हैं 'मंदाकिनी' | know where is ram teri ganga maili actress  mandakini now - Hindi Oneindiaउन्होंने तेलुगू फिल्म ‘सिंहसनम’ और ‘भार्गव रामुदु’ में भी काम किया है। अभिनेत्री ने 1996 की अपनी फिल्म ‘ज़ोरदार’ के बाद बॉलीवुड उद्योग को अलविदा कहने का फैसला किया।Ram Teri Ganga Maili Actress Mandakini Then And Now Look Actress Latest  Photo | 'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी के हुस्न का कभी बजता था डंका, अब  ऐसी दिखती हैं अदाकारा

90 के दशक की शुरुआत में, वह कुछ समय के लिए गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़ी हुई थी, जब उन्हें दुबई में गैंगस्टर के साथ देखा गया था। जब मंदाकिनी ने उससे मिलने की बात स्वीकार की, परन्तु मंदाकिनी ने उसके साथ किसी भी तरह के अफेयर की अफवाहों का जोरदार खंडन किया। 1990 में, मंदाकिनी ने एक पूर्व बौद्ध भिक्षु, डॉ. कग्यूर टी. रिनपोछे ठाकुर से शादी की और बौद्ध धर्म ग्रहण किया।राम तेरी गंगा मैली' में अपने बोल्ड सीन से मंदाकिनी ने मचाया था तहलका, अब  ऐसी दिखने लगी हैं ये खूबसूरत एक्ट्रेस (Mandakini Had Created Panic With Her  Bold Scene in 'Ramउनके पति ने अपने बचपन में मर्फी रेडियो विज्ञापनों में काम किया था। दंपति का एक बेटा रब्बल और एक बेटी रबजे इनाया है। बौद्ध धर्म अपनाने और दलाई लामा की अनुयायी बनने के बाद, मंदाकिनी ने तिब्बती योग में कक्षाएं चलाना शुरू कर दिया, जबकि उनके पति एक तिब्बती हर्बल केंद्र चलाते हैं।राम तेरी गंगा मैली' में अपने बोल्ड सीन से मंदाकिनी ने मचाया था तहलका, अब  ऐसी दिखने लगी हैं ये खूबसूरत एक्ट्रेस (Mandakini Had Created Panic With Her  Bold Scene in 'Ram

पढ़ें-26 सालों के बाद स्क्रीन पर कमबैक कर रहीं हैं मंदाकिनी, निभाएंगी मां का किरदार