इन प्यार भरे मैसेज से पेरेंट्स डे को बनाएं और भी खास, जानें इस दिन का पूरा इतिहास और महत्व

इन प्यार भरे मैसेज से पेरेंट्स डे को बनाएं और भी खास, जानें इस दिन का पूरा इतिहास और महत्व

मोड़ पर उसे माता पिता की जरूरत पड़ती है। हमारी जिंदगी माता-पिता के बिना अधुरी होती हैं। वैसे तो हमारे जीवन में माता-पिता के लिए प्यार हमेशा ही बहुत जरूरी होता है। मगर फिर एक स्पेशल-डे मनाया जाता पेरेंट्स डे जिसमें हम हर साल माता-पिता के प्यार और आशीर्वाद को पाने का बहाना मिल जाता …

मोड़ पर उसे माता पिता की जरूरत पड़ती है। हमारी जिंदगी माता-पिता के बिना अधुरी होती हैं। वैसे तो हमारे जीवन में माता-पिता के लिए प्यार हमेशा ही बहुत जरूरी होता है। मगर फिर एक स्पेशल-डे मनाया जाता पेरेंट्स डे जिसमें हम हर साल माता-पिता के प्यार और आशीर्वाद को पाने का बहाना मिल जाता हैं साथ ही साथ हम उन दोनों को ये भी बता पाते हैं कि उनकी हमारे लाइफ में क्या इम्पोंट्स हैं। तो आइए जानते हैं पेरेंट्स डे की शुरुआत कब हुई और क्या है इस दिन का इतिहास।

पेरेंट्स डे का क्या है इतिहास

जुलाई महीने के चौथे संडे को पैरेंट्स डे मनाया जाता है। पेरेंट्स डे की शुरुआत 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया में हुई थी। इस दिन को आधिकारिक रूप से मनाने की शुरुआत अमेरिका में हुई। यह दिन बच्चों के प्रति माता-पिता की कमिटमेंट को सलाम करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने परिवार खासतौर पर अपने माता-पिता को धन्यवाद कहते हैं। इस खास मौके पर आप अपने माता-पिता को बता सकते हैं कि वे किस तरह आपके लिए खास हैं और आप उनके लिए क्या सोचते हैं।

बच्चे के जन्म से लेकर उम्र के हर पड़ाव पर एक माता-पिता ही होते हैं जो उन्हें दिशा दिखाते हैं और मुश्किल वक्त में संभालते हैं। इसी मजबूत स्तंभ के प्रति सम्मान और प्यार दिखाने के लिए इस दिन की शुरुआत की गई।

कैसे मनाएं पेरेंट्स डे ?

आज का दिन यानी की पेरेंट्स डे को खास बनाने के लिए आप अपने मम्मी-पापा के हिसाब से प्लानिंग कर सकते हैं। अगर वे बाहर जाना पसंद करते हैं तो कहीं अच्छी सी जगह खाने पर लेकर जाएं। या कोई बहार का भी टूर प्लान कर सकते हैं। अगर वे घर में रहकर रिलैक्स करना पसंद करते हैं तो आप उनके लिए घर पर ही कुछ सरप्राइज प्लान करके उनके दिन को अच्छा मना सकते हैं।

बाहर से ऑर्डर करके एक अच्छा लंच या डिनर प्लान करिए। साथ बैठकर बातें करिए और पुरानी यादें ताजा करिए। या फिर पूरानी यादों का एक वीडियों बना कर उनको दिखा सकते हैं इससे यादें भी ताजा होती हैं और प्यार भी अपना जता सकते हैं।

पेरेंट्स डे पर व्हाट्सएप मैसेज और ग्रीटिंग्स

पढ़ें-बारिश के मौसम में ले Monsoon road trips का मजा, एंजॉय करेंगे यह दिलकश नजारे