महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रोविजनल परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, इस लिंक से करें चेक

जो छात्र-छात्राएं महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रोविजनल परीक्षा की डेट के इंतजार में थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने दसवीं और बारहवीं की टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। वे उम्मीजवार जो इस साल की यानी साल 2023 की महाराष्ट्र बोर्ड …

जो छात्र-छात्राएं महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रोविजनल परीक्षा की डेट के इंतजार में थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने दसवीं और बारहवीं की टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। वे उम्मीजवार जो इस साल की यानी साल 2023 की महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बता दें बोर्ड ने साथ में ये भी साफ किया है कि ये परीक्षा तारीखें सांकेतिक हैं, जिनमें बदलाव संभव है।

इन तारीखों पर हो सकती है परीक्षा
बता दें बोर्ड द्वारा जारी टेंटेंटिव शेड्यूल के मुताबिक महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी और एचएससी परीक्षाएं 2023 फरवरी से मार्च महीने के बीच में आयोजित होंगी। इसमें भी एचएससी यानी बारहवीं की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल तय किया गया है 21 फरवरी से 20 मार्च 2023। इसी प्रकार एसएससी यानी दसवीं की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल तय किया गया है 02 मार्च से 25 मार्च 2023। बता दें परीक्षा शेड्यूल तो जारी कर दिया गया है लेकिन प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन, कैटेगरी, ओरल एग्जामिनेशन और दूसरे सब्जेक्ट्स आदि के बारे में अलग से स्कूल या जूनियर कॉलेज द्वारा जानकारी दी जाएगी। ऐसा बोर्ड एग्जाम के पहले होगा।

वहीं उम्मीदवार ये भी जान लें कि ये परीक्षा शेड्यूल सांकेतिक है यानी इसमें बदलाव संभव है। इसे ऐसे ही देखें। फाइनल एग्जाम शेड्यूल कुछ समय बाद रिलीज किया जाएगा। जब साल का अंत हो रहा होगा उस समय महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी और एचएससी की परीक्षाओं की ठीक-ठीक तारीखों के विषय में सूचना दी जाएगी। फिलहाल ये टेंटेटिव शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स इस mahahsscboard.in  वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- MPPSC के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट, CM शिवराज चौहान ने किया ऐलान