South के Film Star विजय को मद्रास HC ने लगाई फटकार, नौ साल पुराना है मामला

South के Film Star विजय को मद्रास HC ने लगाई फटकार, नौ साल पुराना है मामला

चेन्नई। तमिल फिल्मों के अभिनेता विजय को मद्रास हाई कोर्ट से जोड़दार फटकार लगी है। अदालत ने कहा है कि अभिनेताओं के चाहने वाले उन्हें असली हीरो की तरह देखते हैं, इसलिए उन्हें उसी तरह का बर्ताव भी करना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए। मामला 9 साल पुराना है। वर्ष 2012 …

चेन्नई। तमिल फिल्मों के अभिनेता विजय को मद्रास हाई कोर्ट से जोड़दार फटकार लगी है। अदालत ने कहा है कि अभिनेताओं के चाहने वाले उन्हें असली हीरो की तरह देखते हैं, इसलिए उन्हें उसी तरह का बर्ताव भी करना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए। मामला 9 साल पुराना है।

वर्ष 2012 में इंग्लैंड से आयात की गई इस कार से संबंधित याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति एस एम सुब्रह्मणयम ने अभिनेता पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और यह राशि दो सप्ताह के भीतर तमिलनाडु मुख्यमंत्री कोविड-19 लोक राहत कोष में जमा कराने का निर्देश दिया।

न्यायाधीश ने रेखांकित किया कि याचिकाकर्ता सी जोसेफ विजय ने अपने हलफनामे में उनके पेशे के बारे में भी कोई उल्लेख नहीं किया और विजय एक अभिनेता हैं, यह तथ्य तब सामने आया, जब उनके वकील ने इस बारे में बताया। जानकारी के मुताबिक, ”रॉल्स रॉयस घोस्ट” काफी महंगी कार है और वर्तमान में इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये या इससे अधिक हो सकती है।

न्यायाधीश ने अपने हालिया आदेश में कहा, ” याचिकाकर्ता ने इंग्लैंड से एक महंगी कार आयात की। हालांकि, दुर्भाग्य से इस पर लगने वाले प्रवेश कर का भुगतान नहीं किया। उन्होंने इंग्लैंड से मंगवाई गई कार पर प्रवेश कर से बचने के लिए रिट याचिका दायर की। याचिकाकर्ता एक मशहूर अभिनेता हैं और उनसे तुरंत एवं समय पर कर का भुगतान करने की अपेक्षा की जाती है।”

उन्होंने कहा, ” तमिलनाडु राज्य में कई सिने कलाकारों ने सत्ता संभाली इसलिए लोगों पर ऐसी छाप है कि वे वास्तव में नायक होते हैं। ऐसे में, उनसे केवल फिल्मी दुनिया का नायक होने की उम्मीद नहीं की जाती।” अपनी याचिका में विजय ने प्रतिवादियों गृह विभाग (परिवहन), सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) समेत क्षेत्रीय वाहन अधिकारियों एवं उनके मातहतों द्वारा प्रवेश कर वसूलने से रोकने के निर्देश देने का अनुरोध किया था।

अभिनेता ने अदालत को बताया कि उन्होंने सीमा शुल्क विभाग को आयात शुल्क का भुगतान किया था और तर्क दिया कि इसके बावजूद प्रवेश कर लगाया गया। याचिका खारिज करते हुए अदालत ने विजय को प्रतिवादियों द्वारा मांगे गए कर का भुगतान इस आदेश की प्रति मिलने के दो सप्ताह के भीतर करने का निर्देश दिया। साथ ही, तय समयसीमा में कर का भुगतान करने में विफल रहने की सूरत में प्रतिवादियों को नियमानुसार कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए।