लखनऊ: बीच सड़क पर लगे बिजली के खंभे से टकराकर युवक की मौत

लखनऊ: बीच सड़क पर लगे बिजली के खंभे से टकराकर युवक की मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र स्थित पेपर मिल कॉलोनी में बिजली विभाग और नगर निगम की लापरवाही से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सरकारी विभागों के अधिकारियों की कामचोरी और खानापूर्ति का शिकार आम लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है। हजरतगंज के जयप्रकाश नगर मोहल्ले का रहने वाला आकाश …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र स्थित पेपर मिल कॉलोनी में बिजली विभाग और नगर निगम की लापरवाही से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सरकारी विभागों के अधिकारियों की कामचोरी और खानापूर्ति का शिकार आम लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है। हजरतगंज के जयप्रकाश नगर मोहल्ले का रहने वाला आकाश गौड़ (22) की गुरुवार देर रात सड़क के बीचो-बीच लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे आकाश और अमन चौहान गम्भीर रूप से घायल हो गए। अधिशासी अभियंता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस रोड के चौड़ीकरण का आंकलन कराकर पूर्व में ही नगर निगम को प्रस्तुत कराया जा चुका है। उनके द्वारा धनराशि जमा न किए जाने के कारण इन खंभों को नहीं हटाया जा सका है।

अंधेरे के कारण नही दिखते खंभे

चींख पुकार की आवाज सुनकर अगल बगल के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां पर आकाश की मौत हो गई तो वही अमन का इलाज चल रहा है। बता दें कि आकाश अपने दोस्त अमन चौहान के साथ पल्सर मोटरसाइकिल से पेपर मिल कालोनी की तरफ जा रहा था सड़क पर काफी अंधेरा होने के कारण बीचों-बीच लगे दो खंभों के बीच फैले लोहे के तार को देख नहीं पाया और उन तारों में बुरी तरह से टकराकर गिर गया।

आए दिन होती हैं दुर्घटना

जावेद अंसारी ने बताया कि करीब 7 महीने पहले इस रोड का नवीकरण किया गया था। लेकिन जबसे यह रोड चौड़ी हुई है। तबसे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। पेपर मील कालोनी स्थित शहीद नवनीत राय मार्ग के बीचों-बीच सड़क पर बिजली के खंभे और तारों का जाल बिछा पड़ा हुआ है बीच रोड पर खड़े खंभे रात के अंधेरे में दिखाई नहीं देता क्योंकि उन रोड पर लगे खंभों की रोड लाइट खराब पड़ी है जिसके कारण आए दिन लोगों के साथ दुर्घटनाएं होती है कभी किसी का हाथ,पैर टूट जाता है तो कभी दर्दनाक दुर्घटना से मौत हो जाती है।