लखनऊ : डीसीएम ड्राइवर से रुपये लेते सिपाही का वीडियो वायरल

लखनऊ : डीसीएम ड्राइवर से रुपये लेते सिपाही का वीडियो वायरल

लखनऊ। राजधानी के लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर एक डीसीएम ड्राइवर से रुपये लेते हुए सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। जब ये वीडियो तुल पकड़ने लगा तब एडीसीपी ने जांच आदेश दिए हैं। वहीं विभाग के कुछ लोग वीडियो को पुराना बता रहे हैं। बता दें कि रविवार की देर शाम …

लखनऊ। राजधानी के लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर एक डीसीएम ड्राइवर से रुपये लेते हुए सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। जब ये वीडियो तुल पकड़ने लगा तब एडीसीपी ने जांच आदेश दिए हैं। वहीं विभाग के कुछ लोग वीडियो को पुराना बता रहे हैं।

बता दें कि रविवार की देर शाम सोशल मीडिया पर एक सिपाही का डीसीएम ड्राइवर से रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। जब यह वीडियो तुल पकड़ना लगा तो आलाधिकारी भी हरकत में आए।

इस सम्बन्ध में बीबीडी थाना प्रभारी अतुल सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि ये वीडियो काफी दिन पुराना है। वीडियो में जो सिपाही नजर आ रहा है। उसका नाम विकास तिवारी है। सिपाही पूर्व चिनहट कोतवाली में तैनात था लेकिन मौजूदा समय में वह बीबीडी थाने में तैनात है। हालांकि, वीडियो के तुल पकड़ने पर एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी को रिपोर्ट भेजी गई है।

बता दें कि वायरल वीडियो में सिपाही नो-इंट्री प्वाइंट के पास खड़ा दिखाई पड़ा है। सुबह के वक्त सिपाही गाड़ियों को शहर में इंट्री दिलवाने के बदले रुपयों को लेता दिखाई दे रहा है। वीडियो में सिपाही रुपये लेता कैद हो गया है। इस मामले में एडीसीपी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  उन्नाव: वसूली का वीडियो वायरल, चौकी इंचार्ज और दो सिपाही सस्पेंड | Amritvichar