लखनऊ: परिवहन विभाग के कर्मचारियों को पहनना होगा आईडी कार्ड, जानें क्यों…

लखनऊ: परिवहन विभाग के कर्मचारियों को पहनना होगा आईडी कार्ड, जानें क्यों…

लखनऊ। प्रदेश भर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय और सहायक क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को अपने नाम और पद नाम प्रदर्शित करने वाले आइडी कार्ड गले में पहनने होंगे। आइडी कार्ड गले में पहनने के आदेश परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बुधवार को जारी किया है। आरटीओ ऑफिस में दलालों की फौज को रोकने के …

लखनऊ। प्रदेश भर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय और सहायक क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को अपने नाम और पद नाम प्रदर्शित करने वाले आइडी कार्ड गले में पहनने होंगे। आइडी कार्ड गले में पहनने के आदेश परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बुधवार को जारी किया है।

आरटीओ ऑफिस में दलालों की फौज को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। परिवहन आयुक्त के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालयों में तैनात सभी सरकारी और कर्मचारियों को यह आईडी कार्ड पहनना होगा। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जहां पर यह कर्मचारी बैठते हैं, उसके पीछे की दीवार पर भी उनका नाम और पद नाम प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य होगा। दीवार न होने के दशा में अपने सामने लकड़ी की एक पट्टिका पर कर्मचारी का नाम और पद लिखा होना चाहिए।

आईडी कार्ड और जहां कर्मचारी बैठते हैं, वहां पर नाम और पद नाम इस तरह लिखा जाना चाहिए, जो सामने वाले व्यक्ति को स्पष्ट रूप से दिखाई दे। इस व्यवस्था से कार्यालय में काम के लिए आने वाले लोग भ्रमित नहीं होंगे। वे क्षेत्रीय कर्मचारियों के पास ही पहुंचेंगे।

बरेली: जल्दबाजी में गई जान, भागकर ट्रेन पकड़ी तो फिसला पैर, दो हिस्सों में बंट गया शरीर

उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन पर बुधवार देर रात जल्दबाजी के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। ट्रेन छूटने पर दौड़कर पकड़ते समय युवक का पैर फिसल गया और वह पटरियों पर जा गिरा। पहियों के नीचे आने की वजह से उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत गई। फिलहाल जीआरपी ने पंचनामा भर शव के लिए पोस्मार्टम को भेज दिया है। जीआरपी के मुताबिक युवकी शिनाख्त शैलेश यादव (35) के रुप में हुई है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बरेली: जल्दबाजी में गई जान, भागकर ट्रेन पकड़ी तो फिसला पैर, दो हिस्सों में बंट गया शरीर