लखनऊ: पीड़ितों का दर्द देख भर आई मंडलायुक्त रोशन जैकब की आंख, वायरल हो रहा वीडियो

लखनऊ, अमृत विचार । मंडलायुक्त रोशन जैकब आज उस समय भावुक हो गयीं,जब वह लखीमपुर हादसे में घायल हुये लोगों को दखने अस्पताल पहुंची। इस दौरान घायल बच्चे व उसकी मां को देख लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब भावुक हो गयी। उनके आसूं छलक आये। उन्होंने अधिकारियों को घायल बच्चों का इलाज कराने के निर्देश दिये …

लखनऊ, अमृत विचार । मंडलायुक्त रोशन जैकब आज उस समय भावुक हो गयीं,जब वह लखीमपुर हादसे में घायल हुये लोगों को दखने अस्पताल पहुंची। इस दौरान घायल बच्चे व उसकी मां को देख लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब भावुक हो गयी। उनके आसूं छलक आये। उन्होंने अधिकारियों को घायल बच्चों का इलाज कराने के निर्देश दिये हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो लखीमपुर अस्पताल का बताया जा रहा है।

दरअसल,आईएएस रोशन जैकब एक ऐसी आईएएस है,जो लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर पल प्रयास करती नजर आती है,उनके प्रयासों का असर कोरोना काल में भी देखने को मिला था। यह उनके काम का ही असर है कि आम लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचते हैं और उसका निदान होता है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि इस तरह के आईएएस अधिकारी कम ही देखने को मिलते हैं,जो सहजता से जन समस्याओं को दूर कर सकें।

बताते चलें कि आज लखीमपुर में बस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही मंडलायुक्त रोशन जैकब लखीमपुर हादसे में घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंची, तो घायलों की कराहना और परिजनों की वेबशी देख वह अपने आंसू रोक नहीं पायीं ओर उन्होंने अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के सख्त निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें-कोरिया और जापान के बीच तनाव के बावजूद अमेरिका ने एशिया में एकजुट गठबंधन का किया आह्वान

ताजा समाचार