लखनऊ: शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा मंत्री आवास

लखनऊ: शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा मंत्री आवास

लखनऊ। शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने शनिवार सुबह बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थियों का कहना था वह शिक्षा मंत्री को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट देने गए थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि शुक्रवार को मंत्री ने सदन में बताया कि उनके पास राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की …

लखनऊ। शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने शनिवार सुबह बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थियों का कहना था वह शिक्षा मंत्री को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट देने गए थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि शुक्रवार को मंत्री ने सदन में बताया कि उनके पास राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है।

अभ्यर्थियों ने करीब एक घंटे तक आवास पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को लहरा-लहरा कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि आयोग ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनदेखी की बात स्वीकारी है। इसके बाद पुलिस ने सभी को गाड़ियों में भर कर ईको गार्डन छोड़ दिया।

पढ़ें: लखनऊ: विधानसभा का घेराव करेगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

बता दें कि आरक्षण की मांग को लेकर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी बीते छह माह से आंदोलन कर रहे हैं। महीनों से यह ईको गार्डन में बैठे हैं और बीते पांच दिनों से अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। इनका आरोप है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण कोटा भरा ही नहीं गया है।

प. बंगाल की तर्ज पर उप्र की जनता भी देगी भाजपा को करारा जवाब: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेताओं के खिलाफ शनिवार को आयकर विभाग की छापेमारी को जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताते हुये कहा है कि जिस प्रकार पश्चिम बंगाल में जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का वहां की जनता ने चुनाव में भाजपा को माकूल जवाब दिया था। ठीक उसकी पुनरावृत्ति उत्तर प्रदेश में भी होगी। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के प्रचार अभियान में हिस्सा लेने के लिये अखिलेश दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आये हुए हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….