लखनऊ : दो किलो अफीम के साथ स्पेशल टास्क फोर्स को मिली कामयाबी…जानें पूरा मामला

लखनऊ : दो किलो अफीम के साथ स्पेशल टास्क फोर्स को मिली कामयाबी…जानें पूरा मामला

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो तस्करों को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से दो किलो अफीम बरामद हुई। पकड़े गए की पहचान झारखंड निवासी कैलाश कुमार दांगी और पंकज कुमार दांगी के रूप में की गई है। बता दें कि स्पेशल …

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो तस्करों को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से दो किलो अफीम बरामद हुई। पकड़े गए की पहचान झारखंड निवासी कैलाश कुमार दांगी और पंकज कुमार दांगी के रूप में की गई है।

बता दें कि स्पेशल टास्क फोर्स के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। उसी आधार पर तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टास्क की एक टीम गठित की गई और उस टीम पर तस्करों पर निगरानी रखने के सख्त आदेश दिए गए।

इसी कड़ी में टीम को मुखबिर तंत्र के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग झारखण्ड राज्य से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर ट्रेन के जरिए अलीगढ जाएंगे। मुखबिर तंत्र की सूचना पर टीम पहुंची ने कैलाश कुमार दांगी और पंकज कुमार दांगी को गिरफ्तार किया है।

इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि तस्कर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते हैं। उनका गैंग लीडर अवधेश कुमार है। जोकि बड़े पैमाने पर झारखण्ड से अफीम व ब्राउन शुगर की सप्लाई उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा राज्यों को अपने कैरियर्स के जरिए करता है। शुक्रवार को अवधेश ने उन्हें अफीम की सप्लाई अलीगढ़ के रास्ते सम्भल जिले में किसी तस्कर को देने के लिए भेजा था।

यह भी पढ़ें-: लखनऊ :  स्पेशल टास्क फोर्स ने हिस्ट्रीशीटर समेत हैंड ग्रेनेड के पांच सौदगारों को पकड़ा