लखनऊ: सेक्सटार्शन गैंग ने मेडिकल स्टोर संचालक से मांगे 10 लाख रुपये

लखनऊ: सेक्सटार्शन गैंग ने मेडिकल स्टोर संचालक से मांगे 10 लाख रुपये

लखनऊ। मेडिकल स्टोर संचालक को फोन कर दवा मंगाने के बहाने से युवती ने घर बुला लिया। जहां युवती के साथ मौजूद बदमाश ने स्टोर संचालक की पिटाई करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और उसका वीडियो मोबाइल में रिकार्ड करते हुए 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। फिर दस लाख रुपये और मांगे। ऐसा नहीं …

लखनऊ। मेडिकल स्टोर संचालक को फोन कर दवा मंगाने के बहाने से युवती ने घर बुला लिया। जहां युवती के साथ मौजूद बदमाश ने स्टोर संचालक की पिटाई करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और उसका वीडियो मोबाइल में रिकार्ड करते हुए 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। फिर दस लाख रुपये और मांगे। ऐसा नहीं करने पर वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल करने की धमकी दी गई। पीड़ित ने गाजीपुर कोतवाली में ब्लैकमेलिंग कर रुपयों को मांगे जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

गाजीपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले पीड़ित की अरावली मार्ग पर केमिस्ट की दुकान है। पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान पर अक्सर अलीगंज सेक्टर-ओ की युवती दवा लेने आती थी। पीड़ित ने शिकायत देते हुए बताया कि बीते 24 मई की सुबह युवती ने कॉल कर तबीयत खराब होने की बात कहते हुए दवा घर पहुंचाने के लिए कहा था।

जिसके बाद पीड़ित दवा लेकर युवती के घर पहुंचा। युवती कमरे में रुपये लेने चली गई थी इसके बाद पीड़ित कुर्सी पर बैठा गया। इसी बीच एक शख्स कमरे से बाहर निकला। उसने अपनी पहचान सत्येंद्र शर्मा के रुप में बताई थी। पीड़ित का आरोप है कि उसे देखते ही युवक गालियां देने लगा। विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा।

इस बीच पीड़ित के कपड़े फट गए थे। इसका वीडियो आरोपी ने बना लिया। पीड़ित का आरोप है कि सत्येंद्र ने वीडियो डिलीट करने के लिए 50 हजार रुपये मांग की थी लेकिन उस वक्त पीड़ित के पास रुपये नहीं थे। इसलिए मेडिकल स्टोर पर चलने के लिए कहा। पीड़ित ने बताया कि सत्येंद्र अपनी कार से उसे दुकान पर ले गया।

कार से उतरते वक्त उसने धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो वीडियो सोशल मीडिया में डाल दूंगा। इस डर से मेडिकल स्टोर संचालक ने 50 हजार रुपये उसे दे दिए। इसके बाद आरोपी वीडियो हटाने के बदले 10 लाख रुपये देने के लिए कहा। सेक्सटार्शन गैंग में फंसने के बाद पीड़ित ने दस लाख रुपये का चेक सत्येंद्र को दिया था।

पीड़ित ने बताया कि सत्येंद्र के जाने के बाद पीड़ित ने बैंक पहुंचकर चेक ब्लॉक करा दिया था। आरोप है कि बीते 01 जून को सत्येंद्र ने कॉल कर रुपयों की मांग की। इसके बाद पीड़ित ने गाजीपुर थाने में तहरीर देते हुए सत्येंद्र शर्मा और पूजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें-नैनीताल: फेसबुक पर लड़की बनकर दोस्ती की, अब कर रहा ब्लैकमेल