लखनऊ: मजदूर के हत्यारों को नहीं पकड़ सकी पुलिस

लखनऊ: मजदूर के हत्यारों को नहीं पकड़ सकी पुलिस

लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के दौरान खेत में सो रहे दो युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मजदूर की मौत और किसान के घायल होने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जलियांमऊ गांव में गुरुवार की देर रात्रि हुए गोली काण्ड में सुशील …

लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के दौरान खेत में सो रहे दो युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मजदूर की मौत और किसान के घायल होने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जलियांमऊ गांव में गुरुवार की देर रात्रि हुए गोली काण्ड में सुशील उर्फ लाला लोधी अपने खेत में मजदूर श्रीराम लोधी के साथ धान की रखवाली कर रहा था। तभी लाला के भाई के अनुसार उन दोनों को जमीनी विवाद के चलते बीती रात 1:30 बजे गांव के पवन उर्फ छोटू लोधी और उसके जीजा संजय ने गोली मार दी।

जिसमें लेबर श्रीराम लोधी की मौत हो गई और उसका भाई लाला गोली लगने से घायल हो गया था।सूत्रों की माने तो नामजद अभियुक्तों की मौजूदगी मोबाइल फोन की लोकेशन के अनुसार घटना के समय लखनऊ शहर में मिल रही है। सूत्र बतातें हैं कि पुलिस ने नामजद आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन और काल डिटेल निकलवाई जिसमें आरोपियों की लोकेशन घटना के समय काकोरी क्षेत्र में नहीं पाई गई है।

कई संदिग्ध पुलिस की हिरासत में इस घटना के बाद काकोरी पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में कई जगह लगातार दबिश दी। वहीं संदेह के घेरे में आए कई लोगों को पुलिस हीरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा कि पुलिस को घटना से जुड़े कई अहम सुराग हांथ लगे हैं। अब काकोरी पुलिस नामजद आरोपियों के साथ ही संदेह के घेरे में आए लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: हर्ष व उल्लास के साथ गोल्डी ने लकी ड्रा में बांटे करोड़ों के इनाम