लखनऊ: पुलिस कमिश्नर ने ई-रिक्शा संचालन पर लगाई पाबंदी, इन 11 रूटों पर नहीं मिलेगी एंट्री

लखनऊ: पुलिस कमिश्नर ने ई-रिक्शा संचालन पर लगाई पाबंदी, इन 11 रूटों पर नहीं मिलेगी एंट्री

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आदेश जारी किया कि जिले में अब ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। ई-रिक्शों की बढ़ती तादाद और इनका रूट तय न होने से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मेट्रो रूट के साथ कुल 11 रूटों पर ई-रिक्शा संचालन पर पाबंदी …

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आदेश जारी किया कि जिले में अब ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। ई-रिक्शों की बढ़ती तादाद और इनका रूट तय न होने से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मेट्रो रूट के साथ कुल 11 रूटों पर ई-रिक्शा संचालन पर पाबंदी का आदेश जारी कर दिया है।

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा अमौसी रोड से मुंशी पुलिया चौराहे के बीच ई-रिक्शा के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इससे कृष्णा नगर, आलमबाग, श्रृंगारनगर, मानकनगर, नाका, हुसैनगंज, सचिवालय, हजरतगंज तक ई-रिक्‍शा पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं विश्वविद्यालय से आइटी चौराहे तक ई रिक्शा दिख सकते हैं, क्योंकि यहा अभी प्रतिबंध नहीं लगा है।

उसके बाद बादशाहनगर, भूतनाथ तक ई-रिक्शा चलेंगे। फिर इंदिरा नगर से मुंशी पुलिया के बीच ई रिक्शे का संचालन बंद रहेगा। मेट्रो अफसरों का तर्क है कि मेट्रो रूट का अगर उल्लेख आदेश में किया गया है तो पूरे मेट्रो रूट पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित होने चाहिए। क्योंकि चार मेट्रो स्टेशनों के बीच ई रिक्शा संचालित हो रहे हैं।

पढ़ें- बहराइच: ई रिक्शा में कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत, चालक समेत तीन घायल