Lucknow Metro ने लिया बड़ा फैसला, अब मेट्रो कोच में मना सकेंगे अपना जन्मदिन, जानें अनुमति लेने की प्रक्रिया

Lucknow Metro ने लिया बड़ा फैसला, अब मेट्रो कोच में मना सकेंगे अपना जन्मदिन, जानें अनुमति लेने की प्रक्रिया

लखनऊ। मेट्रो प्रशासन ने फैसला किया है कि लोग अपना जन्मदिन, मेट्रो कोच में मना सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें मेट्रो को पहले से ईमेल पर जानकारी देनी होगी। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप-महाप्रबंधक/जनसम्पर्क पंचानन मिश्रा ने कहा कि अगर कोई ईमेल कर के हमें सूचना दे तो हम उसके लिए मेट्रो के …

लखनऊ। मेट्रो प्रशासन ने फैसला किया है कि लोग अपना जन्मदिन, मेट्रो कोच में मना सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें मेट्रो को पहले से ईमेल पर जानकारी देनी होगी।

यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप-महाप्रबंधक/जनसम्पर्क पंचानन मिश्रा ने कहा कि अगर कोई ईमेल कर के हमें सूचना दे तो हम उसके लिए मेट्रो के कोच या उसका एक हिस्सा डेकोरेट करेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड से पहले भी लखनऊ मेट्रो में ऐसी योजना आई थी लेकिन महामारी के दौरान इस पर रोक लगी और अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।

मेट्रो का प्लान है कि भविष्य में मेट्रो में जन्मदिन मनाने के लिए 5,000 रुपये चार्ज किए जाएं। इसमें आपको गार्ड जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं ताकि आपकी खुशी के मौके पर कोई खलल ना हो। अगर आप भी अपना जन्मदिन मेट्रो में मनाना चाहते हैं तो upmrclpress@upmrcl.co.in पर मेल कर के मेट्रो को जानकारी दे सकते हैं।

पढ़ें- लखनऊ: मेट्रो स्टेशन पर तस्वीरें बयां करेंगी बाबू की गौरव गाथा, होंगे ये आयोजन…