लखनऊ : शासन का आदेश,फिर भी समय पर आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिलता वेतन

लखनऊ : शासन का आदेश,फिर भी समय पर आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिलता वेतन

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मेडिकल कालेज,संस्थान व विश्वविद्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है। यह हाल तब है जब शासन की तरफ से आउटसोर्सिंग कर्मियों को समय पर वेतन देने का निर्देश कई बार दिया जा चुका है। यह कहना है संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मेडिकल कालेज,संस्थान व विश्वविद्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है। यह हाल तब है जब शासन की तरफ से आउटसोर्सिंग कर्मियों को समय पर वेतन देने का निर्देश कई बार दिया जा चुका है। यह कहना है संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा का ।

संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ की तरफ से आज एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि मौजूदा समय में जेम पोर्टल से चयनित फर्म द्वारा मानव आपूर्ति की जा रही है। इस पत्र में बताया गया है कि शासनादेशों का उल्लंघन करते हुए सेवा प्रदाता फर्म समय से कर्मचारियों को वेतन नहीं देती है। जबकि शासन ने यह निर्देश जारी कर रखा है कि यदि सेवा प्रदाता फर्म समय से वेतन भुगतान नहीं करता है तो फर्म को 18% ब्याज सहित भुगतान करना होगा,साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जायेगी । लेकिन इस सब आदेशों के बावजूद कंपनियां मनमानी कर रही हैं। जिसका खामियाजा अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है,जो बिना वेतन के महीनों कार्य करने को मजबूर रहते है।

कर्मचारियों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुये संयुक्त स्वास्थ आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने उत्तर प्रदेश् के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में बताया गया है,साथ ही कर्मचारियों को समय पर वेतन दिलाने की मांग की गयी है।

यह भी पढ़ें –बरेली: जिले में कोरोना का कहर जारी, सैन्यकर्मी समेत 11 मिले पॉजिटिव