लखनऊ: लोहिया संस्थान के एमआरआई ब्लॉक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

लखनऊ: लोहिया संस्थान के एमआरआई ब्लॉक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान से आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में इलाज के लिये आने वाले मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। आये दिन आग लगने से मरीजों को इधर से उधर सिफ्ट किया जाता है। सोमवार को संस्थान के एमआरआई ब्लॉक में फिर आग लगने से …

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान से आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में इलाज के लिये आने वाले मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। आये दिन आग लगने से मरीजों को इधर से उधर सिफ्ट किया जाता है। सोमवार को संस्थान के एमआरआई ब्लॉक में फिर आग लगने से हड़कंप मच गया।

राहत की बात यह रही की अस्पताल के दमकल विभाग ने तेजी से सक्रियता दिखाते हुए 7-8 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया। अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि एमआरआई ब्लॉक के आउटडूर एसी में शॉर्ट-शर्किट होने से आग लग गयी। इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ न ही वहां पर कोई मरीज मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि बिजली से लगने वाली आग बहुत ही खतरनाक होती है। लेकिन संस्थान के दमकल विभाग के सक्रिय होने से यहां आग तो कई बार लगी लेकिन उसपर समय पर ही काबू कर लिया गया। और किसी तरह का जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: लोहिया संस्थान में लाखों की दवा हो गयी थी बर्बाद, संस्थान प्रशासन ने उठाया यह कदम