लखनऊ: बेमौसम बारिश से जगह-जगह हुआ जलजमाव, घरों में घुसा पानी

लखनऊ: बेमौसम बारिश से जगह-जगह हुआ जलजमाव, घरों में घुसा पानी

लखनऊ। दो दिन की बेमौसम बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जगह-जगह जलजमाव हो गया। मंगलवार को एक घंटे की बारिश से निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे लोग घरों में ही कैद हो गए। इसके साथ ही नगर निगम के दावों की पोल खुल गयी। आशियाना, फैजुल्लागंज, पार्क …

लखनऊ। दो दिन की बेमौसम बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जगह-जगह जलजमाव हो गया। मंगलवार को एक घंटे की बारिश से निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे लोग घरों में ही कैद हो गए। इसके साथ ही नगर निगम के दावों की पोल खुल गयी। आशियाना, फैजुल्लागंज, पार्क रोड, मवैया पुल, चारबाग, कैसरबाग सहित पुराना लखनऊ आदि क्षेत्रों में जलभराव ने लोगों की समस्या बढ़ा दी।

कैसरबाग में स्वास्थ्य भवन के पास बारिश से सड़क धंस गयी। चारबाग स्टेशन के बाहर पानी भर गया, जिससे यात्रियों को आने—जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मवैया और लोको पुल के नीचे पानी भर जाने से वाहन निकलने में भी लोगों को परेशानी हुयी। सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी होने के कारण सड़कों पर सुबह सन्नाटा रहा।

सात डिग्री पारा गिरा, गर्मी से मिली राहत

मंगलवार को बारिश से राजधानी में पारा सात डिग्री गिर गया, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। कुल नौ मिमी. बारिश रिकार्ड की गयी। अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा जो सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा। लोगों ने गोमती रिवर फ्रंट, जनेश्वर मिश्र पार्क, चिड़ियाघर, लोहिया पथ, गोमती नगर आदि जगह खूब मस्ती की। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में बुधवार को कहीं—कहीं बाद छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। गुरुवार से मौसम सही हो जाएगा।