लखनऊ : वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे पर डॉक्टरों की सलाह, कहा- सिरिंज का एक बार ही होना चाहिए इस्तेमाल

लखनऊ : वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे पर डॉक्टरों की सलाह, कहा- सिरिंज का एक बार ही होना चाहिए इस्तेमाल

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में आज वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 400 नर्सिंग स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टरों ने हेपेटाइटिस संक्रमण की रोकथाम में नर्स की अहम भूमिका बताई। दरअसल मौजूदा समय …

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में आज वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 400 नर्सिंग स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टरों ने हेपेटाइटिस संक्रमण की रोकथाम में नर्स की अहम भूमिका बताई।

दरअसल मौजूदा समय में हेपेटाइटिस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें इंजेक्टेबल्स ड्रग्स एब्यूजिंग के भी कई मामले देखे गये हैं। बताया जा रहा है कि कई मामलों में हेपेटाइटिस संक्रमण का कारण एक ही सिरिंज का कई बार इस्तेमाल होना सामने आया है। इस अवसर पर नर्सिंग स्टूडेंट्स को मरीज के इलाज के दौरान सावधानी बरतने के गुर भी सिखाए गए।

मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ प्रांजल अग्रवाल ने बताया कि आज का कार्यक्रम आईएमए होप इनिशिएटिव तथा निर्वाण अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में करीब 400 नर्सिंग स्टूडेंट को बुलाया गया था कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि नर्सिंग स्टूडेंट्स समेत आम लोगों में हेपेटाइटिस को लेकर जागरूकता लाई जा सके।

हेपेटाइटिस का संक्रमण रोकने में नर्स की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि सबसे पहले मरीज को एक नर्स ही अटेंड करती है। ऐसे में मरीजों को देखते समय नर्सों को विशेष सावधानी की बरतनी चाहिए जिससे खुद वह अन्य मरीजों को हेपेटाइटिस जैसे संक्रमण से बचा सकें।

उन्होंने बताया कि नर्सिंग स्टाफ को मरीज को देखते समय गलत जरूर पहनना चाहिए। साथ ही यदि निडिल गलती से स्वयं को लग जाती है तो तत्काल इसके बारे में इनफेक्शन कंट्रोल नर्स को सूचना देनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में इंजेक्टेबल्स ड्रग्स के मामले काफी बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी ही बचाव का पहला रास्ता है।

यह भी पढ़ें-पीलीभीत: 24 घंटे में मिले 14 नए संक्रमित, 28 दिन में 155 पहुंची संख्या