लखनऊ: अनशन पर बैठे होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के अभ्यर्थी, जानें वजह

लखनऊ: अनशन पर बैठे होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के अभ्यर्थी, जानें वजह

लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लचर कार्यप्रणाली से व्यथित होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के अभ्यर्थियों नें गोमतीनगर स्थित आयोग के दफ्तर के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। आंदोलित अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आश्वासनों के विरोध में सभी अभ्यर्थी तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे जब तक …

लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लचर कार्यप्रणाली से व्यथित होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के अभ्यर्थियों नें गोमतीनगर स्थित आयोग के दफ्तर के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। आंदोलित अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आश्वासनों के विरोध में सभी अभ्यर्थी तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे जब तक आयोग अंतिम चयन सूची विभाग को नहीं प्रेषित कर देता है।

फार्मासिस्ट अभ्यर्थी विगत पांच अक्टूबर को भी आयोग परिसर में धरना प्रदर्शन कर चुके हैं,तब पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों और आयोग के बीच मध्यस्थता करते हुए अभ्यर्थियों की मुलाकात आयोग सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से करवाई थी। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि अंतिम परिणाम को जारी करने के लिए अग्निहोत्री ने दशहरे तक का समय मांगा था। लेकिन परिणाम अभी तक नहीं जारी किया गया।

ये है पूरा मामला

होम्योपैथिक विभाग की इस भर्ती का विज्ञापन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 25 फरवरी 2019 को फार्मासिस्ट के 420 पदों के लिए जारी किया था। विज्ञापन से लेकर आज तक अभ्यर्थी भर्ती के विभिन्न चरणों हेतु धरना प्रदर्शन करते आये हैं। 17 दिसंबर 2020 को भर्ती परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने इन अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन का कार्य 16 से 20 मार्च 2021 के मध्य पूर्ण कर लिया था। इसके पश्चात आयोग ने 27 जुलाई 2021 को जारी अनुपूरक सूची के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्य भी 9 से 11 अगस्त के मध्य पूरा कर लिया।

600 से अधिक पद रिक्त

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी रणजीत यादव, दुष्यन्त सिंह, विवेक सिंह, अर्पित शर्मा,संतोष पटेल, कपिल पटेल, सुभम पटेल, अभिषेक मिश्रा, आरिफ सिद्दीकी, अतुल सिंह, आदर्श कुमार,अजय वर्मा का आरोप है कि विभाग में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के कुल सृजित 1575 पदों में से 600 से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। फिर भी लापरवाही जारी है।