लखनऊ : रेलवे का ठेका न देने पर इंजीनियर का बनाया था आपत्तिजनक वीडियो…पढ़ें पूरा मामला

लखनऊ : रेलवे का ठेका न देने पर इंजीनियर का बनाया था आपत्तिजनक वीडियो…पढ़ें पूरा मामला

लखनऊ । विभूतिखंड क्षेत्र में रेलवे का ठेका न मिलने पर ठेकेदार ने रिटायर्ड इंजीनियर को बंधन बना लिया और ज्यादा रुपये न मिलने पर उसका आपत्तिजनक वीडियो क्लिप तैयार कर ली। जिसके बाद ठेकेदार रिटायर्ड इंजीनियर से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा। गुरुवार को पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से ठेकेदार …

लखनऊ । विभूतिखंड क्षेत्र में रेलवे का ठेका न मिलने पर ठेकेदार ने रिटायर्ड इंजीनियर को बंधन बना लिया और ज्यादा रुपये न मिलने पर उसका आपत्तिजनक वीडियो क्लिप तैयार कर ली। जिसके बाद ठेकेदार रिटायर्ड इंजीनियर से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा। गुरुवार को पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से ठेकेदार समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि मूलरूप से उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर निवासी रामपाल सिंह रेलवे से रिटायर्ड इंजीनियर है। वर्तमान में वह विभूतिखंड के वास्तुखंड में किराए पर रहते हैं। रेलवे से रिटायर्ड होने के बाद वह आरएंडसी इंफ्रा इजीनियर प्राइवेट लिमिटेम में सेवाएं दे रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि बीते 08 अगस्त की रात कानपुर देहात बिठूर निवासी अभिषेक अपने चचेरे भाई गोलू और एक साथी को लेकर उनके घर पहुंचा। आरोप है कि घर में घुसने के बाद दबंगों ने चाकू की नोंक पर उसे बंधक बना लिया और घर में लूटपाठ करने लगे। घर से नकदी न मिलने पर दबंगों ने रिटायर्ड इंजीनियर के कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल से वीडियो क्लिप तैयार कर ली। इसके बाद दबंग इस क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे।

इस सम्बन्ध में विभूतिखंड थाना प्रभारी डॉ.आशीष मिश्र ने बताया कि रामपाल और अभिषेक पुराने परिचित थे। जब वह बिठूर में अंडरपास का निर्माण करवा रहे थे। तब से अभिषेक रिटायर्ड इंजीनियर से रेलवे लाइन के दोहरी करण का ठेका मांग रहा था। मगर रामपाल ने ठेका देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद अभिषक ने रामपाल के खिलाफ अपराधिक साजिश रच डाली।

बता दें कि साजिश के तहत अभिषेक अपने साथियों के साथ रिटायर्ड इंजीनियर के घर पर पहुंचा और बिजली के तार से उनके हाथ-पैर बांध दिया। गुरुवार को सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने अभिषेक, गोलू और गौरव सविता की गिरफ्तारी की है।

यह भी पढ़ें:-  लखनऊ : प्रॉपर्टी डीलर काे बंधक बनाकर लूटपाठ करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार…जानें कौन हैं यह