लखनऊ : मंदिर में चढ़ावे का जेवर हड़पने पर दर्ज हुआ मुकदमा…जानें पूरा मामला

लखनऊ : मंदिर में चढ़ावे का जेवर हड़पने पर दर्ज हुआ मुकदमा…जानें पूरा मामला

लखनऊ। चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित बड़ी कालीजी मंदिर के अध्यक्ष विवेकानन्द गिरि ने खुद को महंत बताने वाले रमेश गिरि समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मंदिर में जबरन रहने वाले रमेश गिरि के इशारे पर चढ़ावे में आए जेवर हड़प लिए गए। इसके अलावा मंदिर में रखे …

लखनऊ। चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित बड़ी कालीजी मंदिर के अध्यक्ष विवेकानन्द गिरि ने खुद को महंत बताने वाले रमेश गिरि समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मंदिर में जबरन रहने वाले रमेश गिरि के इशारे पर चढ़ावे में आए जेवर हड़प लिए गए। इसके अलावा मंदिर में रखे सैकड़ों साल पुराने कई सामान भी गायब है।

बड़ी कालीजी मंदिर में दबंगई कर डेरा जमाने वाले रमेश गिरि के साथ ओमप्रकाश भारती को पुलिस दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अध्यक्ष विवेकानन्द गिरि की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में रमेश गिरि के साथ ओम प्रकाश भारती, रविशंकर और रामेश्वरानन्द भी आरोपी हैं।

विवेकानन्द गिरि के मुताबिक बड़ी कालीजी मंदिर का संचालन बिहार बोधगया मठ के द्वारा किया जाता है। मठ की तरफ से उन्हें अध्यक्ष घोषित किया गया है। मंदिर में जबरन रहते हुए रमेश गिरि ने खुद को महंत घोषित किया था। सहयोग के लिए ओमप्रकाश भारती, रविशंकर और रामेश्वरानन्द को रखा गया था।

इस बात की जानकारी होने पर बोधगया मठ के ट्रस्टी त्रिवेणी गिरि ने विवेकानन्द को अध्यक्ष नियुक्त करते हुए लखनऊ भेजा। विवेकानन्द के अनुसार मंदिर पहुंचने पर रमेश गिरि और उनके साथियों ने प्रवेश करने से रोक दिया। हंगामा होने पर चौक पुलिस आ गई। जांच के बाद रमेश गिरि को उनके साथियों संग पुलिस ने मंदिर से बाहर निकाल दिया।

विवेकानन्द के अनुसार आरोपियों के हटने के पश्चात मंदिर में रखे सामान का मिलान कराया गया। इस दौरान लाखों रुपये के गहने गायब होने का पता चला। विवेकानन्द के मुताबिक मंदिर दो हजार साल पुराना है। ऐसे में मंदिर के पास अनमोल धरोहरें थीं। जिन्हें आरोपियों ने हड़प कर बेच दिया है।

इंस्पेक्टर डॉ. प्रशांत मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक 11 अप्रैल को ओमप्रकाश भारती को दबोचा गया था। जो महंत होने का दावा करता है। आरोपी ने मंदिर प्रांगण में दुकान लगाने वाले युवक के साथ अनैतिक संबंध बनाने का प्रयास किया था। विरोध करने पर दुकान हटवाने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें-: बरेली: शाहमतगंज के साईं मंदिर में चोरी, दान पात्र लेकर चोर फरार, घटना CCTV में कैद