लखनऊ: आरओ, एआरओ की परीक्षा में 50.90 फीसदी अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

लखनऊ: आरओ, एआरओ की परीक्षा में 50.90 फीसदी अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ व एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2021 प्रारंभिक परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में कम उत्साह रहा। रविवार को दो पाली में आयोजित परीक्षा में 50.90 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। वहीं 49.10 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ व एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2021 प्रारंभिक परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में कम उत्साह रहा। रविवार को दो पाली में आयोजित परीक्षा में 50.90 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। वहीं 49.10 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। लखनऊ सहित सूबे के 22 जिलों में 1214 केंद्रों पर दो पालियो में आयोजित हुई परीक्षा के लिए 5,59,155 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन परीक्षा में 2,74,571 शामिल हुए। राजधानी में 124 केन्द्रों पर 49,124 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन यहां भी काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 का विज्ञापन पांच मार्च को जारी किया था। इसके तहत कुल 337 पद की भर्ती निकाली गई है। सामान्य चयन 228 व विशेष चयन के 109 पद शामिल हैं। बीते दिनों यूपीटीईटी का पेपर लीक हो गया था। उससे सबक लेते हुए आयोग ने नकलमुक्त परीक्षा कराने के लिए हर केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध कराया था। केंद्र के अंदर व बाहर सख्ती बरती गई। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित हुई। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रदेश के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण कराई गई। पेपर लीक, हंगामा व नकल होने का मामला कहीं सामने नहीं आया।

10 अप्रैल से होगी मुख्य परीक्षा 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कैलेंडर में समीक्षा (आरओ) अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 की मुख्य परीक्षा 10 अप्रैल 2022 से प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी महीने के अंत तक जारी होने की प्रबल संभावना है। इसके बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी।

चार साल बाद आयोजित हुई परीक्षा पर एसटीएफ की रही नजर

2017 में इस भर्ती का नोटिफिकेशन आया था उसके बाद से चार साल बाद आयोजित हुई है। अभ्यर्थियों से लेकर लेकर केंद्र के बाहर तक स्थानीय पुलिस की तैनाती तो रही ही साथ में एसटीएफ भी अपनी निगरानी बनाये रही। टीईटी परीक्षा से सबक लेते हुए लोक सेवा आयोग के अधिकारी भी दोनो पालियों में अलर्ट रहे।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रही एसटीएफ टीम

परीक्षा से पहले सुबह से ही खुद को एसटीएफ ने सोशल मीडिया पर एक्टिव कर लिया था, क्योंकि पिछले मामलों को ध्यान में रखते हुए पेपर लीक के मामले में व्हाटसएप ग्रुप से पेपर को एक से दूसरे जिले में शेयर किया गया था। वहीं आगरा में भी संजय प्लेस स्थित एक कोचिंग से संचालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, इस पर सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुपों में भी पुलिस की टीमें निगरानी रखे रही।

सवालों में चकराये अभ्यर्थी, किसी को सरल तो किसी को लगा कठिन

पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा थी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे गए। इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र से जुड़े सवाल अभ्यर्थियों को कुछ कठिन लगे, वहीं समसामयिक मुद्दों पर आधारित सवाल हल में दिक्कत नहीं आई। दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम 4.30 बजे तक सामान्य हिंदी एवं आलेख (परंपरागत) की परीक्षा थी। जबकि, शाम 4.30 से पांच बजे तक सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण की परीक्षा थी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 30 सवाल पूछे गए। परीक्षा में शामिल राकेश तिवारी, पूजा शुक्ला, अल्पना राय, अतुल शर्मा समेत कई अभ्यर्थियों ने बताया कि इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र से जुड़े सवाल कुछ कठिन लगे, अभ्यर्थियों का कहना है कि एक ही सवाल में तीन-तीन सवालों को शामिल किया गया था जिसे समझने में देर लगी। अभ्यर्थियों ने कहा कि नियमित पढ़ने वाले ही अभ्यर्थी ही पूरा प्रश्नपत्र हल कर पायें होंगे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नई शिक्षा नीति को लागू करने में शिक्षकों की भूमिका अहम

ताजा समाचार

लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज, मस्जिदों के बाहर मुस्तैद रही पुलिस
श्रावस्ती: एसपी ने जिले का भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, फ्लैग मार्च कर जनता में जगाया सुरक्षा का भरोसा
बहराइच: ताइक्वांडो खिलाड़ी नव्या अब साई हॉस्टल लखनऊ में लेंगी प्रशिक्षण, परिजनों में खुशी की लहर
Exclusive: कांग्रेस ने सपा के साथ चुनाव अभियान को दी गति, लेकिन माकपा और भाकपा के साथ मंत्रणा अभी बाकी
प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट, जुमे की नमाज पर बढ़ाई सुरक्षा
Auraiya: गजब! पुलिसकर्मी बना हीरो! बना डाली रील पर रील, कभी थाने में तो कभी जीप के बोनट पर दिखाया स्टाइलिश अंदाज...देखें- VIDEO