लखनऊ : बस-ट्रेलर की टक्कर में 29 मुसाफिर घायल, एक की मौत ….जानें कैसे हुआ हादसा

लखनऊ : बस-ट्रेलर की टक्कर में 29 मुसाफिर घायल, एक की मौत ….जानें कैसे हुआ हादसा

लखनऊ। राजधानी के सुल्तानपुर हाइवे पर उस वक्त चीख पुकार के साथ दशहत फैल गई। जब बिहार से आ रही एक लग्जरी बस ट्रेलर से भिड़ गई। बता दें कि ट्रेलर में सरिया लदी हुई थी और बस में 29 मुसाफिर सवार थे। जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में …

लखनऊ। राजधानी के सुल्तानपुर हाइवे पर उस वक्त चीख पुकार के साथ दशहत फैल गई। जब बिहार से आ रही एक लग्जरी बस ट्रेलर से भिड़ गई। बता दें कि ट्रेलर में सरिया लदी हुई थी और बस में 29 मुसाफिर सवार थे। जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में एक की मौत भी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मुसाफिरों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से चार मुसाफिरों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

इस सम्बन्ध में सुशांतगोल्फ सिटी थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार को सुल्तानपुर हाइवे पर सूर्या होटल के पास हुई। बताया कि जा रहा है बस ड्राइवर को नींद आने से यह हादसा हुआ है। जब ट्रेलर धर्मकांटे से बैक हो रहा था। इस दुर्घटना में बिहार राज्य के मधुबनी जनपद निवासी वाहिद की मौत हो गई।

पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी है। बता दें कि इस दुर्घटना में शिकार हुए मुसाफिर ज्यादतर मजदूर वर्ग के थे। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल यानि राम मनोहर लोहिया में पहुंचाया। इसके बाद ट्रैफिक विभाग की मदद से पुलिस ने ट्रेलर को क्रेन से खींचवा कर उसे चौकी में खड़ा करवाया है।

धमाके की आवाज से मुसाफिरों की टूटी नींद

बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद कस्बा रसरा निवासी महेश ने बताया कि रात में सब गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक तेज धमाके की आवाज से सभी की नींद खुली और बस में चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना में वह भी जख्मी हो गया। इसके बाद मुसाफिरों ने बस से उतर कर देखा तो डबल डेकर ट्रेलर से टकरा गई थी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में बस में सवार सभी लोग चोटिल हो गए। वहीं ड्राइवर समेत हेल्पर और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने ने कहा कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। अगर ड्राइवर देखकर बस चलाता तो यह हादसा और बस को नुकसान नहीं होता। इसके बाद बाद मुसाफिरों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार समेत पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल मुसाफिरों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया गया है। इनमें ड्राइवर समेत तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं बस की नंबर प्लेट को ट्रेस कर बस मालिक को भी इस दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है। हालांकि, ड्राइवर और कंडेक्टर के होश में आने पर उनके बयान लिए जाएंगे। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की मौत, 20 लोग घायल