ऋषि परंपरा को क्षति पहुंचाने वालों का भगवान परशुराम ने किया संहार :विजय आनंद बाजपेई

ऋषि परंपरा को क्षति पहुंचाने वालों का भगवान परशुराम ने किया संहार :विजय आनंद बाजपेई

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भगवान परशुराम न्याय के देवता हैं अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध परशुराम का फरसा हमेशा उठा है। राकेश त्रिपाठी मंगलवार को विकास भवन के निकट स्थित उज्जवल नगर में आयोजित परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा सतयुग …

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भगवान परशुराम न्याय के देवता हैं अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध परशुराम का फरसा हमेशा उठा है। राकेश त्रिपाठी मंगलवार को विकास भवन के निकट स्थित उज्जवल नगर में आयोजित परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा सतयुग की समाप्ति और त्रेता युग की शुरुआत के दिन जन्मे परशुराम को किसी एक जाति में नहीं बांधा जा सकता,वे सम्पूर्ण हिन्दू समाज के देवता हैं। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने कहा कि परशुराम जी का अनुकरण करते हुए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अन्याय के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा है। भाजपा मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई ने कहा कि परशुराम जी ऋषि परम्परा के वाहक रहे।

जिसने भी इस परंपरा को क्षति पहुँचाई उसका उन्होंने संहार किया।पूर्व चैयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि परशुराम जी सर्वसमाज के देवता हैं। कार्यक्रम को पूर्व बार अध्यक्ष ब्रजेश दीक्षित,शासकीय अधिवक्ता रामलखन शुक्ल ने भी सम्बोधित किया। सन्चालन प्रशांत मिश्रा ने किया। इसके पूर्व परशुराम जी की आरती सम्पन्न हुई।

समापन में भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर अरविंद मौर्य, प्रदीप मिश्रा, सर्वेश अवस्थी, अरुण रावत, हेमंत सिंह, पंकज मिश्रा, बाबुल शुक्ला,जयशंकर अवस्थी, सतीश पाण्डेय, विनय, अखण्ड, अखिलेश प्रताप सिंह, हरीश मिश्रा, विवेकानन्द गिरी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ : बीजेपी ने लगवाई भगवान परशुराम की प्रतिमा

ताजा समाचार

प्रयागराज: सोशल मीडिया लोकसभा वॉलंटियर्स सम्मेलन में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, कहा-2014 से पहले देश में फटते थे बम, अब नहीं 
बाराबंकी: कैसे बुझेगी आग, एक दमकल वाहन के जिम्मे पांच लाख की आबादी
मुरादाबाद पहुंचे सीएम योगी ने कुंवर सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजली, परिवार से मिलकर जताया शोक
Kanpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मीनाक्षी लेखी 27 को आएंगी शहर, महिला सम्मलेन में होंगी शामिल
IPL 2024 : तेज गेंदबाज संदीप शर्मा बोले- डेथ ओवरों में योजनाओं को लागू करना और अच्छी गेंदें फेंकना महत्वपूर्ण
दिल्ली शराब नीति केस: केजरीवाल और कविता को कोर्ट से नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी