हल्द्वानी में शुरू हुई ‘दिल की सुनो… कुछ करो’ मुहिम, जानें क्यों है खास

हल्द्वानी में शुरू हुई ‘दिल की सुनो… कुछ करो’ मुहिम, जानें क्यों है खास

संजय पाठक, हल्द्वानी, अमृत विचार। खुद के लिए तो हर कोई जीता है, गैरों के लिए जीया जाए तो बात ही कुछ और होती है। यकीन मानिए यह सिर्फ एक बात नहीं है बल्कि जिंदगी में बेपनाह खुशियों को पाने का एक खूबसूरत रास्ता भी है। बेसहारा लोगों के चेहरे में खुशी लाने के लिए …

संजय पाठक, हल्द्वानी, अमृत विचार। खुद के लिए तो हर कोई जीता है, गैरों के लिए जीया जाए तो बात ही कुछ और होती है। यकीन मानिए यह सिर्फ एक बात नहीं है बल्कि जिंदगी में बेपनाह खुशियों को पाने का एक खूबसूरत रास्ता भी है।
बेसहारा लोगों के चेहरे में खुशी लाने के लिए गूंज संस्था की ओर से ऐसी ही एक मुहिम की शुरुआत की गई है। जिसका नाम है, दिल की सुनो.. कुछ करो, इस मुहिम से जुड़कर आप भी जरुरतमंदों तक मदद पहुंचा सकते हैं।

दो अक्तूबर से शुरू हो चुकी यह मुहिम आठ अक्तूबर तक चलेगी। इसके तहत आप भी गूंज संस्था के कठघरिया चौराहा, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास, भगवानपुर रोड स्थित कार्यालय में जाकर कपड़े, खासकर साड़ियां, ऊनी कपड़े, जूते, खिलौने, किताबें, स्टेशनरी, होजरी के कपड़े, सूती कपड़े (सैनिटरी नैपकिन बनाने के लिए ) और दूसरे घरेलू सामान पहुंचा सकते हैं। यकीन मानिए आपकी छोटी से मदद किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। मदद पहुंचाने के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक गूंज के कार्यालय में पहुंचा जा सकता है।


गूंज संस्था के कोऑर्डिनेटर प्रभात गौतम  ने बताया कि देश के 27 राज्यों में इस मुहिम की शुरुआत की गई है। हल्द्वानी समेत उत्तराखंड़ के विभिन्न केंद्रों में दो से आठ अक्तूबर तक इकट्ठा हुए सामान को ऋषिकेश स्थित कलेक्शन सेंटर पर पहुंचाया जाएगा। यहां प्रोसेसिंग यूनिट में सामान को सैनिटाइज करने के साथ ही रिसाइकिल भी किया जाएगा। उसके बाद सामान को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की मुहिम शुरू होगी।  एमबीपीजी कॉलेज के डॉ. संतोष मिश्र ने भी लोगों से नेकी की इस मुहिम में बढ़ चढ़कर आगे आने की अपील की है।

ताजा समाचार

बहराइच के कतर्नियाघाट में सूखी ग्रास लैंड, कैसे जिन्दा रहेंगे शाकाहारी वन्यजीव
जबलपुर में झील में आठ साल की बच्ची का शव बरामद, गुस्साए ग्रामीणों ने शराब की दुकान जलाई 
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद शुरू हुआ था मुख्तार का काउंटडाउन, जीवा की हत्या ने तोड़ी कमर, जानें क्यों था मुख्तार को मौत का खौफ
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- उम्मीद है कि भारत में हर किसी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी
रामपुर : मामूली बात में भाई और बहन को पीटकर किया घायल, चार पर केस
Loksabha election 2024: नकुल दुबे का पुतला जलाकर ग्रामीणों ने बताया पैराशूट प्रत्याशी, जाहिर की नाराजगी