लालकुंआ: दो पहिया वाहन का बीमा और दौड़ा रहे खनन का ट्रक

लालकुंआ: दो पहिया वाहन का बीमा और दौड़ा रहे खनन का ट्रक

लालकुआं, अमृत विचार। गौला नदी से खनन में लगे वाहनों का बीमा कराने में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। पैसे बचाने के चक्कर में स्कूटी के इंश्योरेंस से खनन के ट्रक दौड़ाए जा रहे हैं। ये खुलासा एक आरटीआई से हुआ। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर लालकुआं कोतवाली में आरोपी वाहन स्वामी के …

लालकुआं, अमृत विचार। गौला नदी से खनन में लगे वाहनों का बीमा कराने में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। पैसे बचाने के चक्कर में स्कूटी के इंश्योरेंस से खनन के ट्रक दौड़ाए जा रहे हैं। ये खुलासा एक आरटीआई से हुआ। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर लालकुआं कोतवाली में आरोपी वाहन स्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

वार्ड नंबर 3 जवाहर नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार की आरटीआई से खुलासा हुआ कि ट्रक संख्या यूपी 65 एच 3077 और यूपी 70 एए 9581 ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और बजाज एलाइंस कंपनी से दोनों वाहनों का इंश्योरेंस कराया। दोनों ट्रक देवरामपुर गेट से खनन निकासी करते हैं।

ट्रकों का बीमा कराने के बजाय वाहन स्वामी परवेज खान पुत्र आजम खां निवासी जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 लालकुआं ने उक्त वाहन को टीवीएस स्कूटी का नंबर दर्शाते हुए फर्जी इंश्योरेंस कराया। तहरीर में कहा है कि वाहन स्वामी कई वर्षों ये घपला कर रहा था। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ लालकुआं कोतवाली केस दर्ज कर लिया गया है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि मामले की तफ्तीश हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह को सौंप दी गई है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।