ललितपुर: बस की टक्कर बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

ललितपुर: बस की टक्कर बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम बस की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मसौरा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब महरौनी से ललितपुर की ओर तेज गति से आ रही बस ने पडोरिया बाग के निकट …

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम बस की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मसौरा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब महरौनी से ललितपुर की ओर तेज गति से आ रही बस ने पडोरिया बाग के निकट बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई व एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सौजना अन्तर्गत ग्राम गुढ़ा निवासी हरिओम अपने दोस्त ग्राम लहरन निवासी राजेश और प्रकाश के साथ ललितपुर मे सुधरने पड़ी बाइक को उठाने आ रहे थे कि इसी दौरान ग्राम मसौरा के पास पडोरिया बाग मे पीछे से रही बेकाबू बस ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: दुबग्गा में दुष्कर्म पीड़िता की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन