अयोध्या: कल से लाखों श्रद्धालु करेंगे 14 कोसी परिक्रमा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

अयोध्या: कल से लाखों श्रद्धालु करेंगे 14 कोसी परिक्रमा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार की सुबह मूहुर्त के अनुसार 10 बजकर 40 मिनट से लाखों श्रद्धालु 14 कोसी परिक्रमा करना शुरू कर देंगे। इसके मद्देनजर गुरुवार की शाम को जिलाधिकारी व एसएसपी ने रामकथा पार्क में कई विभागों के अधिकारियों के साथ …

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार की सुबह मूहुर्त के अनुसार 10 बजकर 40 मिनट से लाखों श्रद्धालु 14 कोसी परिक्रमा करना शुरू कर देंगे। इसके मद्देनजर गुरुवार की शाम को जिलाधिकारी व एसएसपी ने रामकथा पार्क में कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए।

भगवान राम की नगरी अयोध्या में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर होने वाली 14 कोसी परिक्रमा के समापन का शुभ मुहूर्त शनिवार को सुबह 9 बजकर 36 मिनट होगा। परिक्रमा में स्थानीय लोगों के अलावा अन्य जनपदों के श्रद्धालु भी शामिल होते हैं। पिछले वर्ष कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर पाबंदी लगा दी गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष लाखों श्रद्धालु 14 कोसी परिक्रमा करेंगे।

पंडित रामनंद पाण्डेय का कहना है कि अस्वस्थ श्रद्धालु स्नान करने के बाद आंवला के पेड़ के नीचे पूजा कर 108 बार उसकी परिक्रमा कर ले तो वह 14 कोसी परिक्रमा के बराबर फलदायी होगा। वहीं 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करते हुए उस पर लाइट की व्यवस्था भी कर दी गई है। साथ ही परिक्रमा परिधि में मार्गों पर पैचवर्क भी कर दिया गया है, ताकि रात में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध हैं। जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है।

रामकथा संग्रहालय में मेला नियंत्रण कक्ष

जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में तैनात अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर लें। कोई समस्या हो तो उसका समाधान भी कर लें। मेले के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय मेला नियंत्रण कक्ष रामकथा संग्रहालय अयोध्या में बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल को मेलाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 कोसी परिक्रमा में लगाये गये मजिस्ट्रटों को विवरण जारी किए हैं। साथ ही उनकी ड्यूटी में भी आंशिक संशोधन किए गए हैं। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने एक बार फिर परिक्रमार्थियों को मास्क लगाकर ही परिक्रमा करने की अपील की है।

बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां करें वाहन पार्क

चौदह कोसी परिक्रमा पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए प्रशासन ने जगह सुनिश्चित की है। गोरखपुर, बस्ती से आने वाले श्रद्धालुगण साकेत पुल के बायीं ओर ढलान स्थित पार्किंग में चार पहिया वाहन पार्क किए जाएंगे। गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहन हाइवे पर बने नए रोडवेज में पार्क किए जाएंगे। लखनऊ से आने वाले भारी वाहन रामसेवक पुरम में, सत्यदेव पुरम पार्किंग स्थल पर चार पहिया व दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। अम्बेडकर नगर व टांडा से आने वाले श्रद्धालु वाहनों कि पार्किंग यस पेपर मिल के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण स्कूल के सामने विद्यालय के खाली मैदान में वाहन खड़ा कर सकेंगे। सुल्तानपुर से आने वाले वाहन डाभा सेमर स्टेडियम व ब्रम्हबाबा के पीछे खाली मैदान में व रायबरेली से आने वाले वाहन सीमेंट गोदाम के पीछे खाली मैदान में वाहन खड़ा कर सकेंगे।