लखीमपुर-खीरी: तीन के आंकड़े के बीच घूम रही स्पेशल जांच टीम की सुई

लखीमपुर-खीरी: तीन के आंकड़े के बीच घूम रही स्पेशल जांच टीम की सुई

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। तिकुनियां हिंसा के घटना क्रम को सुलझाने के लिए स्पेशल जांच टीम तीन अंक के आंकड़े के तिगड़म में फंस गई है। तीन अक्तूबर, समय भी करीब तीन बजे और घटना से जुड़े तीन स्थान ही तिकुनियां बवाल को सुलझाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। माना जा रहा है कि हिंसा की …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। तिकुनियां हिंसा के घटना क्रम को सुलझाने के लिए स्पेशल जांच टीम तीन अंक के आंकड़े के तिगड़म में फंस गई है। तीन अक्तूबर, समय भी करीब तीन बजे और घटना से जुड़े तीन स्थान ही तिकुनियां बवाल को सुलझाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। माना जा रहा है कि हिंसा की पूरी कहानी इसी तीन के आंकड़ों में ही है। स्पेशल जांच टीम भी इस तीन के आंकड़ों की गुत्थी को सुलझाने के लिए माथापच्ची कर रही है।

तीन अक्तूबर को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पैतृक गांव बनवीरपुर में विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को शाम करीब चार बजे पहुंचना था। इधर तीन कृषि कानून और केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी से नाराज हजारों किसान उसी दिन सुबह से ही काले झंडों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।

दोपहर बाद करीब तीन बजे उपमुख्यमंत्री की तीन गाड़ियों के साथ आगवानी करने जा रही केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र की महेंद्रा थार गाड़ी से कुचलकर प्रदर्शन कर रहे चार किसानों की मौत हो गई थी। किसानों के कुचलने से लेकर भड़की हिंसा में जो कुछ देखने को मिला। वह वाकई काफी दिल दहला देने वाला था। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र पर गाड़ी से कुचलकर किसानों की हत्या करने का आरोप लगाया था।

उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के सामने ही लाठियों से पीटकर और धारदार हथियार से हमला कर तीन भाजपा कार्यकर्ता और एक पत्रकार की हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच स्पेशल टीम कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम में सामने आए तीन के आंकड़े ने टीम को परेशान कर रखा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीम ने जब बनवीरपुर स्थित राइस मिल के पास एक हाईवेयर और पास की एक दुकान में लगे कैमरों की जांच की तो उसमें केंद्रीय मंत्री के बेटे की कई बार आने-जाने की फुटेज कैद हुई है। तीन बजकर एक मिनट पर भी आशीष फुटेज में पैदल जाते दिख रहे हैं।

तिकुनियां घटना स्थल से बनवीरपुर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के कैमरे के जो फुटेज पुलिस को मिले हैं। उनमें तीन बजकर दो मिनट पर महेंद्रा थार के साथ एक फाच्यूर्नर और स्कापिर्याे गाड़ी गुरुनानक सिख एकेडमी की तरफ जाती दिखाई दे रही है। तिकुनियां से बनवीरपुर की दूरी महज चार से पांच किलोमीटर है। इस मार्ग पर अधिक ट्रैफिक भी नहीं रहता है। बनवीरपुर से तिकुनियां पहुंचने में अमूमन आठ से 10 मिनट का समय पर्याप्त है।

अब तक की जांच में आशीष के घटना स्थल पर होने या न होने के बारे में जांच टीम कुछ नहीं बोल रही है, लेकिन इतना जरूर है कि वह तीन के आंकड़े के बीच फंसी है। घटना तीन तारीख को तीन बजे से साढ़े तीन बजे के बीच हुई। घटना से जुड़े तीन स्थल ही जांच के लिए अहम हैं। यही वजह है कि स्पेशल जांच टीम की जांच बनवीरपुर, घटना स्थल और घटना स्थल के पास लगे पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के बीच केंद्रित है।

माना जा रहा है कि इन तीन जगहों से जुटाए गए साक्ष्य ही घटना की परत दर परत खोलने में टीम के लिए काफी मददगार साबित होंगे। इसिलए टीम इन्हीं तीन जगहों से जुटाए गए करीब सवा सौ से अधिक वीडियो क्लिप, फोटो व अन्य सबूतों पर खास माथापच्ची कर पसीना बहा रही है।