लखीमपुर-खीरी: रेल रोको आंदोलन को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था, रेलवे स्टेशनों पर तैनात रहेगा अर्द्धसैनिकल बल

लखीमपुर-खीरी: रेल रोको आंदोलन को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था, रेलवे स्टेशनों पर तैनात रहेगा अर्द्धसैनिकल बल

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। तिकुनियां हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे और तीन कृषि कानून के विरोध में सोमवार को रेल रोकों आंदोलन की घोषणा के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसको लेकर लखीमपुर-खीरी में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आधी रात के बाद से रेलवे स्टेशनों …

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। तिकुनियां हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे और तीन कृषि कानून के विरोध में सोमवार को रेल रोकों आंदोलन की घोषणा के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसको लेकर लखीमपुर-खीरी में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आधी रात के बाद से रेलवे स्टेशनों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।

तिकुनियां हिंसा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे की महिंद्रा थार से कुचलकर हुई चार किसानों की मौत से भाकियू टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा आक्रोषित है। किसान नेता केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। किसान नेताओं ने तिकुनियां में चार दिन पहले आयोजित हुए अंतिम अरदास कार्यक्रम में भाकियू नेता राकेश टिकैत ने 18 अक्तूबर को पूरे देश में रेल रोकों आंदोलन की घोषणा की थी। इसको लेकर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है।

हालांकि ट्रेनों का आवागमन जारी रहेगा या फिर रोक दिया जाएगा। इसको लेकर रेलवे स्टेशन के अधिकारी अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। उनका कहना है अभी ट्रेनों का संचालन बंद रहने का कोई आदेश नहीं आया है। इधर आंदोलन को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस सहित अर्द्धसैनिक बलों को भी सतर्क कर दिया गया है। सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि अभी ट्रेनों के संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

रेलवे स्टेशनों और प्रमुख नगरों व कसबों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सादे कपड़ों में भी पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। यह टीमें शरारतीतत्वों पर कड़ी नजर रखेंगी। गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। लखीमपर के अलावा खीरी टाउन, देवकली, फरधान, गोला, भल्लिया बुजुर्ग, बांकेगंज, मैलानी, भीरा, पलिया, बेलरायां, तिकुनियां रेलवे स्टेशनों पर भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।