लखीमपुर-खीरी: लोहे की रॉड, खुकरी से की गई थी प्रबोध की हत्या, सुपारी किलर समेत दो और आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी: लोहे की रॉड, खुकरी से की गई थी प्रबोध की हत्या, सुपारी किलर समेत दो और आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। प्रॉपर्टी विवाद में सुबोध गुप्ता हत्याकांड के मामले में अमृतविचार खबर का बड़ा असर हुआ। शनिवार को पुलिस ने फरार चल रहे सुपारी किलर रजनीकांत तिवारी उर्फ पुस्सू व हत्या में शामिल दीपक गुप्ता उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि प्रबोध कुमार गुप्ता की लोहे की रॉड और खुकरी …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। प्रॉपर्टी विवाद में सुबोध गुप्ता हत्याकांड के मामले में अमृतविचार खबर का बड़ा असर हुआ। शनिवार को पुलिस ने फरार चल रहे सुपारी किलर रजनीकांत तिवारी उर्फ पुस्सू व हत्या में शामिल दीपक गुप्ता उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि प्रबोध कुमार गुप्ता की लोहे की रॉड और खुकरी से प्रहार कर की गई थी। पुलिस ने सुपारी किलर के पास से 50 हजार रुपये की नगदी भी बरामद करने का दावा किया है।

प्रभारी निरीक्षक धौरहरा धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि सदर कोतवाली के गांव बालूडीह निवासी प्रबोध कुमार गुप्ता की प्रापर्टी विवाद में हत्या कर दी गई थी। हत्यारों शव कोतवाली धौरहरा के गांव जटपुरवा के निकट फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने सुपारी देकर हत्या कराने वाले बालूडीह निवासी आशीष गुप्ता, थाना ईसानगर के गांव खमरिया निवासी उसके साढू अतुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था।

दो दिन पहले पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए खमरिया निवासी सुपारी उमेश मिश्रा को जेल भेजा था, जबकि तीसरा सुपारी किलर थाना खीरी के गांव चौफेरी निवासी राजेश उर्फ रजनीकांत तिवारी उर्फ पुस्सू को पुलिस ने चौधरी बेचेलाल डिग्री कालेज के आगे रसूलपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी सुपारी किलर ने पुलिस को बताया कि प्रबोध कुमार गुप्ता की हत्या की योजना में आशीष गुप्ता उर्फ अंशू के बहनोई लखीमपुर शहर के मोहल्ला बहादुर नगर निवासी दीपक गुप्ता उर्फ दीपू भी शामिल था। इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस ने घर पर छापा मारकर आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने सुपारी किलर के पास से 50 हजार रुपये की नगदी और निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड व एक लोहे की खुखरी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: रुपये के विवाद में छोटे भाई ने टाई से गला दबाकर की बड़े भाई की हत्या