लखीमपुर-खीरी: दिनदहाड़े धारदार हथियार से मजदूर की हत्या, गन्ने के खेत के किनारे फेंका शव

मोहम्मदी-खीरी, अमृत विचार। घर से बाल कटवाने जाने की बात कहकर शुक्रवार की सुबह निकले गांव रछेला बाजिदपुर निवासी एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने एक गन्ने के खेत के किनारे शव फेंक दिया और भाग निकले। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। …

मोहम्मदी-खीरी, अमृत विचार। घर से बाल कटवाने जाने की बात कहकर शुक्रवार की सुबह निकले गांव रछेला बाजिदपुर निवासी एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने एक गन्ने के खेत के किनारे शव फेंक दिया और भाग निकले। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। परिवार वाले भी किसी रंजिश से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

कोतवाली मोहम्मदी के गांव रछेला बाजिदपुर निवासी कमलेश ने बताया कि पुत्र आदेश (22) ग्राम भुझारी स्थित रामदेश के गन्ना कोल्हू पर काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह घर से बकाया मजदूरी लेने जाने की बात कहकर निकला था। वह कोल्हू से एक हजार रुपये लेकर घर वापस आया। उसके बाद बाइक से बाल कटवाने के लिए चला गया था। इसी बीच उसकी हमलावरों ने उसकी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। गर्दन और पेट पर कई वार होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हमलावर गोकन पिपरी-रसोला मार्ग पर सड़क किनारे गन्ने के खेत के निकट शव फेंक दिया और भाग निकले। शव के पास में ही उसकी बाइक पड़ी थी। घटना स्थल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्यारों ने जहां शव पड़ा था। उसी स्थान पर आदेश की हत्या की थी। दोपहर में सड़क से गुजरे राहगीरों ने उसकी सड़क किनारे बाइक पड़ी देखी तो वह मौके पर पहुंचे तो आदेश का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसकी गर्दन पर कई वार थे और पेट फटा था। यह देख राहगीरों ने हत्या की सूचना परिवार वालों को दी।

सूचना मिलते ही परिवार में चीखपुकार मच गई। दिनदहाड़े हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और घर वालों व ग्रामीणों से पूछताछ की। मृतक के पिता ने बताया उनकी और बेटे की कोई रंजिश नहीं है। इसके बाद भी बेटे की हत्या क्यों की गई। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। परिवार वालों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -राकेश कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली मोहम्मदी