लखीमपुर-खीरी: दंत चिकित्सक डॉ संजय और डॉ. अर्णव को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया सम्मानित

लखीमपुर-खीरी: दंत चिकित्सक डॉ संजय और डॉ. अर्णव को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया सम्मानित

अमृतविचार,लखीमपुर-खीरी। बीते दिनों गोवा में सम्पन्न हुई चिकित्सकों की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में खीरी जिले के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय मल्होत्रा व डा. अरनव मल्होत्रा को गोवा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने सम्मानित करते उन्हें पुरूस्कार देकर उत्सााहवर्धन किया। बता दें कि दोनों की चिकित्सकों को अलग-अलग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। …

अमृतविचार,लखीमपुर-खीरी। बीते दिनों गोवा में सम्पन्न हुई चिकित्सकों की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में खीरी जिले के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय मल्होत्रा व डा. अरनव मल्होत्रा को गोवा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने सम्मानित करते उन्हें पुरूस्कार देकर उत्सााहवर्धन किया।

बता दें कि दोनों की चिकित्सकों को अलग-अलग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। खीरी के डाक्टरों को गोवा में पुरूस्कार मिलने के बाद अन्य डाक्टरों में खुशी की लहर है। डॉ० संजय मल्होत्रा एवं डॉ अरनव मल्होत्रा को ओरल इम्प्लांटोलॉजी एवं लसेरोलॉजी में फालोशिप भी प्रदान की गई। तीन दिवसीय कार्यशाला में मुख एवं दंत रोगों की आधुनिकतम तकनीकियों का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

फोरेंसिक ओडोनटोलॉजी के माध्यम से रोगियों को शीघ्र एवं विश्वसनीय चिकित्सा प्रदान करने की बात पर भी जोर दिया गया। इस शिविर में पहली बार फोरेंसिक ओडोनटोलॉजी, कॉस्मॉटोलॉजी, ट्राइकोलॉजी, इंप्लांटओलॉजी, लसेरोलॉजी, स्टेमसेल रीजेनेरशन, ओरल कैंसर जैसे विषयों पर सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

सम्मेलन का उद्घाटन तमिलनाडू के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं एमएलए ने किया। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने पूरे विश्व से आये हुए चिकित्सकों का स्वागत करते हुए तीन दिन में सीखे व साझा किये गये चिकित्सकीय ज्ञान व विधियों को पीड़ित मानवता की सेवा में लगाने का सुझाव दिया।

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली सवार युवक की मौत