लखीमपुर-खीरी: संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

लखीमपुर-खीरी: संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बेहजम मार्ग पर कलुआपुर गांव के निकट एक युवक का संदिग्ध हालात में शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। शव के कपड़े फटे और शरीर पर चोटों के निशान थे। उसके पैर जमीन पर पूरी तरह से थे। परिवार वालो ने हत्याकार शव लटकाने की आशंका जताई है। …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बेहजम मार्ग पर कलुआपुर गांव के निकट एक युवक का संदिग्ध हालात में शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। शव के कपड़े फटे और शरीर पर चोटों के निशान थे। उसके पैर जमीन पर पूरी तरह से थे। परिवार वालो ने हत्याकार शव लटकाने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली सदर के गांव कलुआपुर निवासी जगतपाल ने बताया की पुत्र प्रदीप कुमार (32) वर्षीय रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे बाइक से घर से निकला था, लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। इस पर परिवार वाले चिंतित हो उठे और उसकी तलाश की। रिश्तेदारियों में भी पता किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। तलाश के दौरान आधी रात में उसकी बाइक गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर पड़ी मिली, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इससे परिवार वालो को अनहोनी की आशंका हुई।

सोमवार की सुबह परिवार वाले फिर उसकी तलाश करने लगे। इसी बीच उसुबह करीब 10:00 बजे परिवार वालों को सूचना मिली की प्रदीप का शव बाग में जामुन के पेड़ से लटक रहा है। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक बाइक मिलने के स्थान से करीब 400 मीटर दूर शव लटका हुआ था। गले में रस्सी का फंदा कसा था।

उसके दोनों पैर जमीन पर थे। कपड़े फटे और शरीर पर चोट कई निशान थे। यह देख परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई। परिवार वालों की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर तक के परिवार वालों ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जाहिर की है। उनका कहना है की प्रदीप हंसी खुशी घर से निकला था। परिवार में उसका कोई किसी से विवाद नहीं था। न ही कोई घरेलू कलह जैसी कोई बात थी तो आखिर प्रदीप क्यों आत्महत्या कर लेगा। प्रदीप की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

प्लाईवुड पर करता था मजदूरी
मृतक प्रदीप के परिवार वालों ने बताया की प्रदीप दो भाइयों में सबसे बड़ा था।
वह लखीमपुर शहर की राजापुर स्थित एक प्लाईवुड पर मजदूरी करता था। परिवार वालों ने किसी रंजिश से इंकार किया है। प्रदीप की मौत से गांव के लोग भी आहत है। ग्रामीणों ने बताया की प्रदीप काफी मृदुल स्वभाव का था। वह आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाएगा। यह बात उनके भी गले नहीं उतर रही है।

युवक का शव पेड़ से लटका बरामद हुआ है। कपड़े उसके फटे थे। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी—चंद्रशेखर सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर।

मुआवजे की मांग को लेकर भड़के ग्रामीणों ने शव रखकर मार्ग किया जाम
पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर जा रहे परिजनों ने बेहजम मार्ग पर शव उतार कर सड़क पर रख दिया और ग्रामीणों के साथ मार्ग जाम कर पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी मुआवजा देने, मृतक की पत्नी को पेंशन देने और हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

गांव कलुआपुर निवासी प्रदीप का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया था। सोमवार की दोपहर बाद परिवार के लोग जब पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव जाने के लिए निकले। तभी बेहजम मार्ग पर इंड्रस्टीरियल एरिया के पास तमाम ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने परिवार वालो के साथ वाहन से शव उतारकर सड़क पर रख दिया और जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था की प्रदीप की हत्या पुलिस की लापरवाही से हुई है। क्षेत्र में लगातार चोर और बदमाशों की सक्रियता है।

इसके बाद भी सदर कोतवाली पुलिस न तो गस्त करती है और न ही संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग की जाती है। प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, पेंशन देने और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग कर रहे थे। मार्ग जाम होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।

सदर कोतवाली पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। अपनी मांगों पर अड़े रहे। सूचना पर पहुंची एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने पीड़ित परिवार से वार्ता की। उन्होंने पांच लाख रुपए पारिवारिक लाभ योजना से दिलाने, मृतक की पत्नी को पेंशन देने और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर दो घंटे बाद जाम खुल सका।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दो पक्षों में हुए विवाद में चली गोली, पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार